नमस्ते मित्रो, आप सबका आज - TopicsExpress



          

नमस्ते मित्रो, आप सबका आज का दिन मंगलमय हो! आज आचार्य डॉ.सुरेश कुमार जी आपको गृह स्वामी के शयन कक्ष (Master Bad Room) के बारे में कुछ सुझाव बताएँगे शयन कक्ष के बारे में सुझाव (BEDROOM Tips):- १:- शयन कक्ष में डबल बैड कक्ष के दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण में लगाया जा सकता है! २:- शयन कक्ष में यदि ड्रेसिंग टेबल लगनी हो तो उतर, पूर्व या ईशान में इस तरह से लगनी चहिये की सोते समय आपके शरीर का कोई भाग शीशे में प्रतिबिंबित न हो! ३:- शयन कक्ष के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम में अलमारी लगा सकते है! ४:- कूलर कक्ष के उतर या पूर्व में होना चहिये,अगर एयर कंडीशनर लगाना हो तो वायव्य या दक्षिण में लगा सकते है! ५:- रूम हीटर या हीट कन्वेक्टर कक्ष के आग्नेय कोण में लगाना चहिये! ६:- सोते समय सिर दक्षिण की और सर्वोतम है! पूर्व में भी सिर रखा जा सकता है! उतर में सिर करके कभी नहीं सोना चहिये! पश्चिम में सिर करके सोने से स्वप्न आधिक आते है व कई बार डरावने स्वप्न भी आते है! ७:- पलंग चरमराने वाले नहीं होने चहिये! ८:- शयन कक्ष में जूठे बर्तन व् चप्पलो आदि का रैक नहीं होना चहिये! ९:- शयन कक्ष में पति-पत्नी का संयुक्त चित्र होना शुभ होता है! १०:- पलंग द्वार के एकदम सामने नहीं होना चहिये! ११:- पलंग के उपर कोई बीम आदि नहीं होना चहिये! १२:- शयन कक्ष दक्षिण में हो तो गुलाबी रंग करवाए और दक्षिण-पश्चिम में हो तो हल्का नीला या हल्का ब्राउन रंग करा सकते है! १३:- शयन कक्ष में मंदिर नहीं बनाना चहिये! यदि इष्टदेव का कोई चित्र लगाना हो तो ईशान में लगा सकते है! १४:- घडी पूर्व या उतर की दीवार पर लगानी चहिये! अपने घर,ऑफिस,दुकान, फैक्ट्री,मॉल, अन्य कार्यस्थल आदि का वास्तु ठीक करने के लिए संपर्क करे: Dr. Suresh Kumar :9811729249 ph.: 01147056501,01147056503,01145046502 STAR ASTRO VIKALP INTERNATIONAL RESEARCH INSTITUTE Head office :2142-44,3rd floor, Vishnu kiran Chamber, Near Bank Street, Gurudwara Road, Karol Bagh, New Delhi. विशेष सुचना :- कल आचार्य जी आपको बच्चो के कमरे से सम्बंधित वास्तु के बारे में बताएँगे!
Posted on: Sun, 28 Jul 2013 09:39:09 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015