नरेंद्र मोदी कमल निशान - TopicsExpress



          

नरेंद्र मोदी कमल निशान मांग रहा है हिन्दुस्तान मैं उस भारत को जानता था जिसके श्री राम ने दुश्मन को समुन्द्र के उस पार जाकर मिटटी में मिला दिया..... मैं उस भारत को जानता था जहाँ विश्व विजेता सिकन्दर के भी कदम रुक गए थे..... मैं उस भारत को जानता था, जिसके एक बेटे हरी सिंह नलवा ने अफगानों पर भी राज किया, जिनके सामने रूस , अमेरिका , यूरोप ने भी घुटने टेक दिए हो.... मैं उस भारत को जानते था जिसके वीर जवानो ने आजादी के लिए हँसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे दी.... पर आज किसी नपुंशक को प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठे देखता हूँ तो मन में ख्याल आता है कि क्या सचमुच भारत भूमि वीरों से खाली हो गयी है????? —
Posted on: Wed, 07 Aug 2013 14:30:09 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015