पहली बार कुछ समझदारी की - TopicsExpress



          

पहली बार कुछ समझदारी की बात की हैं.. आप की लड़ाई सरकारों और हुक्मरानों से हो सकती बेक़सूर लोगो को निशाना बनाना कहाँ की जिहाद और इंसानियत हैं ?.... मुस्लिम जमीं पर न बहे हिंदुओं का खून: जवाहिरी तंकवादी संगठन अलकायदा के मुखिया अयमान अल जवाहिरी ने आतंकियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। अल जवाहिरी ने कहा है कि मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यकों पर हमले ना किए जाए और भीड़ को निशाना न बनाया जाए। जवाहिरी ने साफ किया कि मुस्लिमों की सरजमी पर अगर कोई भी हिन्दू, सिख या ईसाई रह रहा हो तो उसका खून नहीं बहना चाहिए। आतंकी संगठन अलकायदा के मुखिया अयमान-अल-जवाहिरी ने जिहादियों के लिए नई गाइड लाइन में कहा है कि ईसाइयों, हिंदुओं और सिखों की हत्या से बचना चाहिए। जिहादियों को महिलाओं और बच्चों की जिंदगी का सम्मान करना चाहिए। अल-जवाहिरी ने गाइडलाइन में ये भी निर्देश जारी किया है कि बाजारों, मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुश्मनों पर हमले से बचना चाहिए। गौरतबल है कि ओसामा बिद लादेन के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन अलकायदा का मुखिया अयमान-अल-जवाहिरी बन गया है। khabar.ibnlive.in/news/108308/2 #08
Posted on: Wed, 18 Sep 2013 08:22:39 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015