फिल्म रांझना के टॉप - TopicsExpress



          

फिल्म रांझना के टॉप डायलॉग: 1. हमें अपने गाल पर थप्पड़ से ज्यादा उसके गाल पर पप्पी का शौक था... 2. ए रिक्शा वाले! पैसा मत ले मैडम से। भाभी है तुम्हारी... 3. गली के लौंडों का प्यार अक्सर डॉक्टर और इंजिनियर ले जाते हैं... 4. हम खून बहाएं, तुम आंसू बहाओ। साला आशिकी न हो गई, लाठीचार्ज हो गया। 5. लंका दहन होना बाकी था, क्योंकि हमारा जवान होना अभी बाकी था। 6. एक बात मैं समझ गया हूं। लड़की और रॉकेट आपको कहीं भी ले जा सकते हैं। 7. तुम्हारा प्यार न हो गया, यूपीएससी का एग्ज़ाम हो गया। 10 साल से क्लियर ही नहीं हो रहा। 8. नमाज में वो थी, पर ऐसा लगा कि दुआ हमारी कबूल हो गई। 9.कुन्दन के पाजामे का नाड़ा इतना कमजोर नही बिंदिया, जो तेरे ब्लाउज के दो बटन पर खुल जाये. १०. मेरे पीछे स्कूटर में बैठना पड़ेगा . मैं ब्रेक मारूंगा तुम्हे मुझपे गिरना पड़ेगा . मेरे साथ नाचना - गाना पड़ेगा गर्लफ्रेंड न सही .फील ही देदे " 11. 180 रुपये किलो है सेब , विटामिन हमसे खाओ,आशिकी इनसे लड़ाओ | और सबसे जबरदस्त 12. साढ़े सात साल में तो शनीचर भी छोड़ देता है, पता नहीं ये कब छोड़ेगी।
Posted on: Sun, 30 Jun 2013 15:03:23 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015