बाज़ार में एक नया मन्त्र - TopicsExpress



          

बाज़ार में एक नया मन्त्र आया है namo namo पहले आप लोग इसकी खूबियों के बारे में लोगों की राय जानलें 1- कुछ लोगों का कहना है इस मन्त्र को पढ़ने से 1डॉलर की कीमत एक रूपये के बराबर हो जाएगी 2-इस मन्त्र का चुनाव तक जाप करने पर अमेरिका और चाइना भारत पर निर्भर हो जायेंगे। 3-इस मन्त्र का जाप करने से कांग्रेस डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी। 4-इस को जपने मात्र से भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बन जायेगा वैज्ञानिकों पर आने वाले खर्च में कमी आएगी जिससे देश आर्थिक तोर पर मज़बूत होगा। 5-अगर आप मक्कार और घटिया किस्म के इंसान हैं तो इसे हर दिन जाप करें इससे आपके कमीनेपन में कमी तो नहीं आएगी लेकिन राष्ट्रवादी होने का गौरव आपको हासिल ज़रूर होगा लाजवाब है ना ये मन्त्र बग़ेर कोई अच्छा कर्म किये आपको गौरव की अनुभूति करा रहा है जपते रहिये नमो नमो याद रखिये सपने वो पूरे होते हैं जो आँखें और दिमाग़ खोलकर देखे जायें ।अगर यकीन ना हो तो हमें उम्मीद है कि चुनाव के बाद आप की आँखें भी खुलेंगी और दिमाग़ भी... „„„””””””””„„„ एडमिन:-बाबर पठान
Posted on: Tue, 01 Oct 2013 06:46:55 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015