बड़ा भोला बड़ा सादा बड़ा - TopicsExpress



          

बड़ा भोला बड़ा सादा बड़ा सच्चा है तेरे शहर से तो मेरा गाँव अच्छा है॥ वहां मैं मेरे बाप के नाम से जाना जाता हूँ। और यहाँ मकान नंबर से पहचाना जाता हूँ॥ वहां फटे कपड़ो में भी तन को ढापा जाता है। यहाँ खुले बदन पे टैटू छापा जाता है॥ यहाँ कोठी है बंगले है और कार है। वहां परिवार है और संस्कार है॥ यहाँ चीखो की आवाजे दीवारों से टकराती है। वहां दुसरो की सिसकिया भी सुन यहाँ शोर शराबे में मैं कही खो जाता हूँ। वहां टूटी खटिया पर भी आराम से सो जाता हूँ॥ यहाँ रात को बहार निकलने में दहशत है... मत समझो कम हमें की हम गाँवसे आये है। तेरे शहर के बाज़ार मेरे गाँव ने ही सजाये है॥ वह इज्जत में सर सूरज की तरह ढलते है। चल आज हम उसी गाँव में चलतेहै..... ............. उसी गाँव में चलते कृपया एक बार इस page को जरूर खोलकर देखेँ ! आप like किये बिना नही रह सकोगेँ ...!!! ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ Colors of INDIA
Posted on: Sat, 05 Oct 2013 15:57:27 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015