|| बताइए ,सुशासन बाबू ! फरार - TopicsExpress



          

|| बताइए ,सुशासन बाबू ! फरार अपराधी कौशल यादव ने वोटिंग कैसे की और उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ?? || # सुशासन कुमार के पक्ष में फरार अपराधी कौशल यादव ने भी वोटिंग की एक तरफ सुशासन का दावा और दूसरी तरफ शासन और प्रशासन की नजरों में फरार नवादा के बाहुबली जदयू विधायक कौशल यादव आज न सिर्फ विधानसभा पहुंचे बल्कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सरकार के विश्वास मत के पक्ष में वोटिंग भी की | राज्य में सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अक्सर इन अपराधियों की मदद लेते रहें है. अपनी ईमानदार छवि को अक्सर कैश कराने वाले मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार बचाने की खातिर अपराधी कौशल यादव की मदद लेने से भी नहीं हिचके | गौरतलब है कि वर्ष 2006 में फर्जी बैंक ड्राफ्ट देकर बालू का ठेका हासिल करने के आरोप में जिला प्रशासन ने कौशल यादव सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था. फरार घोषित इस अपराधी कौशल यादव से मुख्यमंत्री की करीबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधिकार यात्रा के दौरान गत 8 अक्तूबर को कौशल यादव के नवादा स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ठहरे थे | ( mahi singh )
Posted on: Wed, 19 Jun 2013 17:40:11 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015