भारत के बारे मे कुछ - TopicsExpress



          

भारत के बारे मे कुछ जानकारी, जिसे पूरी दुनिया भुला चुकी है ________________________________ विश्व के 10 शीर्ष धनी व्यक्तियों में 4 भारतीय हैं.लक्ष्मी मित्तल जो विश्व में पाँचवे हैं वो इंग्लैण्ड में पहले स्थान पर यानि सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति हैं.। 2. विश्व का सबसे महँगा घर मित्तल जी का ही है जो इंगलैण्ड में बना हुआ है जिसकी कीमत 70 करोड़ पाउड है… 3. Hp (कमप्युटर बनाने वाली कम्पनी) के जेनेरल मैनेजर राजीव गुप्ता हैं जो भारतीय हैं… 4. पेंटियम चिप(Pentium chip) जिस पर अभी 90% कमप्युटर काम करते हैं के निर्माता विनोद दह्म हैं(ये भी भारतीय हैं) 5. हॉटमेल (hotmail) के संस्थापक (founder)और निर्माता ( creator) सबीर भाटिया भारतीय ही हैं… 6. अमेरिका के 38 % डॉक्टर और 12 % वैज्ञानिक भारतीय हैं. 7. पूरे विश्व में भारतीयों की स्थिति.- IBM में नौकरीकरने वालों में 28% “intel”में 17% “NASA”में 36% और Microsoft में 34 % 8. Sun Microsystems” के सह-संस्थापक–विनोद खोसला 9. फ़ॉर्चून मैग्जीन के नए रिपोर्ट के अनुसार अजीम प्रेमजी दुनिया के तीसरे धनी व्यक्ति हैं जो विप्रो के CEO हैं.. 10. AT & T-Bell जो कि C,C जैसे कमप्युटर भाषा के निर्माता हैं के अध्यक्ष –अरुण नेत्रावाली Bijendra gupta
Posted on: Sat, 13 Jul 2013 03:12:52 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015