भई दिल्लीवालों आज आप भले - TopicsExpress



          

भई दिल्लीवालों आज आप भले ही मध्य-प्रदेश का रिकोर्ड ना तोड़ पाए हों भीड़ के मामले में लेकिन नरेंद्र मोदी को लेकर जो दीवानगी आप लोगों ने आज दिखाई ,जो सारा जापानी पार्क एक होकर एक ही नारा लगा रहा था - ' मोदी मोदी मोदी मोदी ', उस मामले में आपने सबका रिकोर्ड तोड़ दिया गुजरात को छोड़कर क्योंकि गुजरात कि मोदी जी के लिए दीवानगी का रिकोर्ड तो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता और उसका कारण हम सभी समझ सकते हैं लेकिन आज दिल्ली कि रैली में आप लोगों के द्वारा ' मोदी मोदी ' नारे लगाने वाला साउंड जितना क्लियर था उससे पता चल रहा था कि वहाँ मौजूद एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जो कि मोदी,मोदी ना कर रहा हो, सबकी आवाज एक होकर एकदम क्लियर साउंड आ रहा था जो पहले कभी नहीं देखा गया गुजरात के सिवा और उसके बाद तो आखिर में मोदी जी ने जो वन्दे-मातरम का नारा लगवाया आप सबसे बिना रुके दस मिनट तक उसने समां बाँध कर रख दिया इस सबके लिए आप सब दिल्लीवासी और दिल्ली प्रदेश भाजपा कि पूरी टीम सच में बधाई कि पात्र हैं ,इसके लिए हमारा आप सबको नमन ध्यान दें मोदी जी कि रैलियों में राज्यों का अभी तक का क्रमवार रिकोर्ड ये है जिसे कि तोड़ने का मौका आगे बिहार और यूपी को मिलने वाला है - आंध्र-प्रदेश के हैदराबाद में - डेढ़ लाख से ज्यादा लोग राजस्थान के जयपुर में - साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोग हरियाणा के रेवाड़ी में - साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग मध्य-प्रदेश के भोपाल में - साढ़े 7 लाख से ज्यादा लोग तमिलनाडू के त्रिची में - डेढ़ लाख से ज्यादा लोग और आज दिल्ली में - साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोग वैसे दिल्ली ने राजस्थान के रिकोर्ड कि बराबरी तो कर ही ली ,ये भी कोई कम बात नहीं क्योंकि राजस्थान ने जब मोदी जी के प्रति दीवानगी का ये विशाल अविश्वसनीय रिकोर्ड बनाया था तब लग नहीं रहा था कि कोई भी इसे तोड़ सकेगा
Posted on: Sun, 29 Sep 2013 11:18:09 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015