मित्रों ये बाबर की औलाद - TopicsExpress



          

मित्रों ये बाबर की औलाद किताब लिखने वाला, SIMI जैसे प्रतिबंधितआतंकवादी संगठन का केस लड़ने वाला, बाटला हाउस एंकाउन्टर में मारे गए आतंवादियों के नाम से अपनी बीवी लुईस खुर्शीद के लिए वोट मांगने वाला, वोट बैंक की राजनीति के लिए आतंकवादियों की फोटो देखकर सोनिया मैडम रोयीं जैसे बयानबाजी करने वाला, सिक्खों के नरसहांर को सही ठहराने वाला सलमान खुर्शीद देखो कैसे अपना पाकिस्तानी प्रेम दिखारहा है - इस समय ये भारत के लिए पाकिस्तानीमिसाईल बाबर से ज्यादा खतरनाक है.... हमले का भारत-पाक वार्ता पर नहीं पड़ेगा असर: खुर्शीद Updated on: Wed, 07 Aug 2013 05:46 PM (IST) नई दिल्ली। पाकिस्तान के हमले में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या का असर भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर में होने वाली बातचीत पर नहीं पड़ेगा। इस बारे में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों देशों के बीच आयोजित होने वाली वार्ता किसी भी वजह से स्थगित नहीं की जाएगी। वह अपने तय समय पर ही होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ही लेंगे। पढ़ें : एलओसी पर पाक ने की फिर फायरिंग खुर्शीद ने कहा कि प्रधानमंत्री इस विषय में सोच-विचार करके ही पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आगे बहुत लंबा सफरतय करना है। हर कदम सोच समझकर उठाना होगा। खुर्शीद ने कहा कि देश इस मामले पर अपना धैर्य नहीं खो सकता है। दोनों देशों को मिलकरआतंकवाद के खिलाफ लड़ाई करनी होगी। इससे पहले, कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने भी कहा कि किसी भी समस्या का समाधान लड़ाई या विरोध से नहीं होता है, बैठकर चर्चा करने के बाद ही इसका हल निकाला जाता है। साभार - जागरण
Posted on: Thu, 08 Aug 2013 05:32:45 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015