•मोदी ने चंद्रगुप्त को - TopicsExpress



          

•मोदी ने चंद्रगुप्त को गुप्त वंश का बताया. जबकि चंद्रगुप्त मौर्य वंश के संस्थापक थे. •मोदी ने तक्षशिला को बिहार में बताया. जबकि यह पाकिस्तान में है. •मोदी ने कहा था कि वह बिहार के सीएम से पीएम की दावत में मिले थे. जबकि नीतीश पीएम की टेबल पर कभी साथ नहीं मिले. •एक-एक करके झूठ गिनाने के साथ ही नीतीश कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि जेपी को हमने कब छोड़ा? लोहिया की पीठ में कब खंजर घोंपा? •मोदी ने पटना की हुंकार रैली में कहा था कि सिकंदर गंगा नदी के किनारे तक पहुंचे. जबकि सिकंदर गंगा नदी तक कभी नहीं पहुंचा. वह सतलज तक ही पहुंचा था. •विरोधियों को कहा जा रहा है कि चुन-चुनकर साफ करो. नीतीश ने सवाल उठा कि यह कैसी भाषा है. क्या यह लोकतंत्र की भाषा है?
Posted on: Tue, 29 Oct 2013 14:09:39 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015