मजेदार रोचक तथ्य *.नील - TopicsExpress



          

मजेदार रोचक तथ्य *.नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी. *.धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है. *.रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था. * .1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई । * .सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी. * .औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं. * .आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है. * .Righted-handedलोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं. * .एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है. * .एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है. *.गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है. * .हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है. * .तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है. For Updates Join IBPS Recruitment
Posted on: Fri, 04 Oct 2013 03:30:00 +0000

Trending Topics



div>
I was let go from my job today, and all they told me was, its not
ÇETİN ALTAN Geçen yüzyılın ilk yarısında gökkuşağına
When people aspire, they do so through inspiration. Inspiration

Recently Viewed Topics




© 2015