मनमोहन सिंह नवाज़ शरीफ़ से - TopicsExpress



          

मनमोहन सिंह नवाज़ शरीफ़ से शांति वार्ता कर रहे होते हैं। उनका मोबाइल बजता है। वो कॉल रिसीव करते हैं उधर से आवाज़ आती है - "नवाज़ से बातचीत cancel कर तुरंत वापस आ जाओ।" मनमोहन - "मुझे वाहनावती समझ रखा है क्या। मुझे पता है तुम मैडम नहीं हो, तुम अनिता गुप्ता बोल रही हो। अभी पुलिस को रिपोर्ट करता हूँ!" - "अच्छा? तू लौट के आ तो, फिर बताती हूँ कि मैं कौन बोल रही हूँ। मैं तो तेरा बर्थडे मनाने के लिए बुला रही थी। अब केक की जगह तुझे काटूँगी।" फ़ोन डिस्कनेक्ट - "अरे मैडम, सॉरी मैडम, ग़लती हो गई मैडम, माफ़ कर दीजिए मैडेम। मेरी तौबा, मेरे बाप की तौबा मैडम, मेरा दादा, लकड़-दादा की तौबा, बूहूहूहू, अब मेरा क्या होगा। कोई बचाओ मुझे। जल तू जलाल तू, आई बला को टाल तू... ... ...
Posted on: Thu, 26 Sep 2013 16:47:16 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015