महाभारत में महाबली भीम - TopicsExpress



          

महाभारत में महाबली भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल आज पूर्व निगम पार्षद व भाजपा नेता चौधरी रामबीर सिंह ने भी किया "आप"जोइन टीवी पर बहु चर्चित धारवाहिक महाभारत में महाबली भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार कल औपचारिक तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. प्रवीण कुमार धारावाहिक महाभारत में कौरवों के भ्रष्टाचार और अन्याय ही नहीं, ज़मीनी स्थर पर भी भ्रष्टाचारियों और जनता के हित में आवाज़ उठाते रहें हैं. कल करावल नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सोनिया विहार वार्ड में अरविन्द केजरीवाल की जनसभा में प्रवीण कुमार पार्टी औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगें. टीवी पर भीम का किरदार निभाने के आलावा प्रवीण कुमार एक अन्तराष्ट्रीय स्थर के खिलाडी भी है. इन्होने 1966 और1970 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक भी जीता है. इसके अतिरिक्त प्रवीण कुमार ने कई फिल्मों में भी काम किया है. आज दिल्ली नगर निगम के पूर्व पार्षद, भाजपा नेता व दिल्ली में गुज्जर समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि चौधरी रामबीर सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने पार्टी के कार्यालय में अपने साथियों सहित अरविन्द केजरीवाल जी से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता हासिल की. चौधरी रामबीर सिंह करावल नगर विधानसभा में स्थित खजूरी वार्ड से निगम पार्षद रहे है व संयुक्त नगर निगम में समिति के अध्यक्ष व शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के जोन चेयरमैन भी रहे है. चौधरी रामबीर सिंह के साथ-साथ आज करावल नगर विधान सभा में सोनिया विहार क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के निगम प्रत्याशी रहे श्री दिनेश यादव व पश्चिमी करावल नगर से RWA से श्री गिरिजेश यादव भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले करावल नगर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष व निगम के प्रत्याशी श्री राम सेवक उपाध्याय भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. THANKS AND REGARDS B.K. SAXENA Praveen Kumar who played the role of “Bheem” in Mahabharat joins AAP Previous Councilor and BJP leader Chowdhary Rambir Singh also joined AAP today Praveen Kumar, who played the role of Bheem in televised version of the epic Mahabharat will formally join AAP today. Not only did Praveen Kumar fight against the injustice and corruption of “Kauravas” in the Mahabharat serial, he has also been raising his voice against corruption in the real world on behalf of the common man. Tomorrow, Praveen Kumar will formally join the party during Arvind Kejriwal’s address in Sonia Vihar ward of Karawal Nagar assembly constituency. In addition to being a fine TV actor, Praveen Kumar is also an athlete of international cadre. He won the gold medal in discus throwing in the1966 and 1970 Asian games. He has also worked in many movies. Today, Delhi city council’s ex- councilor, BJP leader, and a respected representative of the Gujjar community, Chowdhary Rambir Singh, also joined Aam Aadmi Party. He and his friends met Arvind Kejriwal in the party office and obtained party membership. Chowdhary Rambir Singh has been a councilor from Khajuri ward in Karawal Nagar assembly constituency. He has also been the president of combined city council association and zonal chairman of Shahdara North area. Along with Shri Rambir Singh, Shri Dinesh Yadav, who fought council elections under Samajwadi Party banner from Sonia Vihar in Karawal Nagar assembly constituency and Shri Girijesh Yadav of Western Karawal Nagar RWA also joined Aam Aadmi Party. It is worth mentioning that Shri Ram Sevak Upadhyay, president of Samajwadi party from Karawal Nagar assembly constituency and council candidate, also joined Aam Aadmi Party a few days ago. THANKS AND REGARDS B.K. SAXENA
Posted on: Wed, 11 Sep 2013 06:09:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015