मुख्यमंत्री अखिलेश यादव - TopicsExpress



          

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उन के नेताओं ने आज मुझफ्फरनगर का दौरा किया और उन के साथ आये समाजवादी पक्ष के नेता ने मुझफ्फरनगर और आसपास की हिंसा के लिए विश्व हिन्दू परिषद् को दोषी ठहराया। १ ५ सितम्बर, २ ० १ ३ : गत कुछ दिनों से वहाँ चल रही हिन्दुओं की क़त्ल के लिए कोई दुःख व्यक्त ना करते हुए उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद् पर दंगों का दोष मढ़ दिया है। हिन्दू कन्या की मुसलमानों ने की हुयी छेड़खानी पर १ शब्द नहीं, पोलिस ने इस का एफ आय आर क्यों नहीं लिया - कोई जवाब नहीं, उस कन्या के २ भाइयों की निर्मम हत्या की गयी और उस का भी एफ आय आर नहीं - इस पर १ शब्द नहीं। लेकिन गत कई दिनों से भाजपा के अनेक विधायक और नेता, बसपा के विधायक, कांग्रेस के विधायक इन सभी पर गिरफ्तारी वारंट निकालनेवाली उत्तर प्रदेश सरकारने आज मुख्यमंत्री के मुझफ्फरनगर दौरे के बाद दंगों के लिए अचानक से विश्व हिन्दू परिषद् को ही दोषी ठहराना इस का मतलब राजनीतिक विश्लेषक यही निकाल रहे हैं कि कुछ ना कुछ राजनीतिक समझौतें हुए हैं जो किसी पक्ष या अनेक पक्षों के साथ हुए और विश्व हिन्दू परिषद् को बलि का बकरा अब बनाया जा रहा है। इस का फायदा दो ही पक्षों को मिलना तय है - समाजवादी पक्ष और भाजपा। विश्व हिन्दू परिषद् और वहाँ मारे गए हिन्दू इन का बलि चढ़ाकर राजनीतिक रोटियाँ सेंकने का यह सामूहिक राजनीतिक प्रयास है।
Posted on: Sun, 15 Sep 2013 18:33:37 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015