मुसाफ़िर (जाता - TopicsExpress



          

मुसाफ़िर (जाता हुआ) --------------------------------------------------- मुन्ना बड़ा प्यारा, मम्मी का दुलारा बढ़ कर इस से कौन अब PM हमारा हँसे तो भला लागे चीढ़े तो भला लागे मुझे तो उस के बिना कोई भी अच्छा ना लगे जीयो मेरे लाल, जीयो मेरे लाल तुम पे देश की नज़र, जीयो मेरे लाल इक दिन वो माँ से बोला क्यो करे लोग हल्ला इक दिन वो माँ से बोला क्यो करे लोग हल्ला क्यूं ना नया हम एक बील पास कराये रुपया छोड़ डालर को ही अपनी करंसी बनाये न रहे फिर महँगाई का कोई झमेला मैडमजी मुझे बुला कर, बोली कैसे तुम डाक्टर समझ में तुम्हारी, इत्ती-सी बात ना आयी जीयो मेरे लाल, जीयो मेरे लाल जीयो मेरे लाल, जीयो मेरे लाल ऐसा अपना प्यारा मुन्ना, अक़्ल का पिटारा मुन्ना देश का भाग जागा, इस लिये हमे मिला मुन्ना अब मेरे पीछे, कौन देश को और ले जाये नीचे देश का अग़ला PM इसे बनाओ अखियाँ मिचें क्या हुआ कैसे हुआ विरोधी होंगे परेशाँ ना रहे ग़रीब ना रहे ग़िला निभाऊँ मै भी हल्क़ा भारी जो काम मुझे मिला दामन से मेरे बस छुडवा लिजो कोयला जीयो मेरे लाल, जीयो मेरे लाल ओ तुम को मेरी उमर लगे मेरे लाल मुन्ना बड़ा प्यारा, मम्मी का दुलारा बढ़ कर इस से कौन अब PM हमारा अब टर्म ख़त्म होने आये, चेहरे के रंग उड़ाये मुन्ना ही अग़ला job दिलवाये आओ मुन्ना बाबा करूं अगुवाई आओ मेरे बाबा
Posted on: Sun, 08 Sep 2013 12:56:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015