मुज़फ्फरनगर में हिंसा,4 की - TopicsExpress



          

मुज़फ्फरनगर में हिंसा,4 की मौत: मुज़फ्फरनगर -थाना भौरा कला के गाँव मोहम्मद पुर रायसिंह में आज एक महिला समेत 4 लोग मारे गए | भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह निवासी रिटायर्ड फौजी राजेंद्र सिंह हुसैनपुर-खानपुर स्थित अपने खेत पर काम करने गए थे। आरोप है कि दर्जनभर नकाबपोशों ने उन पर हमला बोल दिया। गंभीर घायल राजेंद्र गांव पहुंचे और हमले की जानकारी दी तो मोहम्मदपुर राय सिंह के ग्रामीण असलहों के साथ हुसैनपुर के खेत की ओर दौड़ पड़े। वहां ग्रामीणों ने जंगल में काम्बिंग की जिसमे 3 लोग मार दिए गए,दूसरी तरफ मोहम्मद पुर निवासी महिला अपने पति के साथ गाँव आ रही थी कि रास्ते में कुछ लोगो ने उन पति -पत्नी पर हमला कर दिया जिसमे महिला की मौत हो गयी है | समाचार लिखे जाते समय वहां कई गाँव के लोग जमा है और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था,एरिया में तनाव बना हुआ था | dlvr.it/4DhP2V [Sabhar: RBNews]
Posted on: Wed, 30 Oct 2013 16:48:46 +0000

Trending Topics



fly away youtu.be/PNaf8WjAB44 Thank God that He has
Engineer Boyce Kiniyi Edubio for Abuja 2015.Dont make a mistake

Recently Viewed Topics




© 2015