मेरा सभी मूलनिवासी बहुजन - TopicsExpress



          

मेरा सभी मूलनिवासी बहुजन पिछड़ी जातियों (OBC SC ST और इनमे से धर्म परिवर्तित अन्य धर्मो के) लोगो से अनुरोध है की ,इस समय फेसबुक पर कोई भी आर्टिकल ,सिर्फ ,OBC SC ST के रिजर्वेशन के समर्थन में ही लिखे ,बाकी मुद्दे बाद में होते रहेंगे ,पर फिलहाल जो मशाल हमारे मूलनिवासी बंधुओ ने उत्तरप्रदेश में रिजर्वेशन के मुद्दे जलाई है ,उसे पूरे देशभर में आग की तरह फैलाए ! १)देश के 8676 मठों के मठाधीश सवर्ण : 96 प्रतिशत (इसमें ब्राह्मण 90 प्रतिशत) ओबीसी : 4 प्रतिशत एससी : 0 प्रतिशत एसटी : 0 प्रतिशत स्रोत : डेली मिरर, २)प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरियों में जातियों का विवरण सवर्ण : 76.8 प्रतिशत ओबीसी : 6.9 प्रतिशत एससी : 11.5 प्रतिशत एसटी : 4.8 प्रतिशत स्रोत : वी. नारायण स्वामी, राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार द्वारा संसद में शरद यादव के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए. ३)देश का कोई भी विश्वविद्यालय दुनिया के टॉप 200 में कहीं नहीं है. इन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों का जातीय विवरण निम्न प्रकार से है: सामान्य - 90 प्रतिशत ओबीसी - 6.9 प्रतिशत एससी - 3.1 प्रतिशत एसटी - 0 प्रतिशत स्रोत : डेली मिरर ४) हमारे शिक्षा संस्थानों में से एक भी दुनिया के टॉप 200 में कहीं नहीं है. केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 8852 शिक्षक कार्यरत हैं जिनमें विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व निम्न प्रकार है: सवर्ण : 7771 ओबीसी : 1081 एससी : 568 एसटी : 268 स्रोत : RTI No. Estt./P10/69-2011/I.I.T. K267 Jan.29, 2011. जय मूलनिवासी !
Posted on: Wed, 31 Jul 2013 05:49:13 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015