.मेरे साथ मेरा, इतना ही - TopicsExpress



          

.मेरे साथ मेरा, इतना ही सामान बचा है.. ! ..पैरो जितनी जमीन, सर जितना आसमान बचा है.. !! ..वो कौन है, देखता है मुझको आइने से.. ! ..शायद घर मे इक मेहमान बचा है.. !! ..दंगो ने ये हालत मेरे घर कि की है.. ! ..जहाँ बस्ती थी, अब श्मशान बचा है.. !! ..तेरे जाने से शहर कि रोनकें न कम हुयी.. ! ..बस एक मेरी ही नजर मे वीरान बचा है.. !! ..तू थी तेरे होने से घर, घर जैसा था.. ! ..अब तू नही तो एक मकान बचा है.. !! ..मेरे साथ मेरा, इतना ही सामान बचा है.. ! ..पैरो जितनी जमीन, सर जितना आसमान बचा है.. !!
Posted on: Thu, 20 Jun 2013 02:49:10 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015