ये कैसा संघियों का - TopicsExpress



          

ये कैसा संघियों का दोगलापन हैं भारत में कुछ सांप्रदायिक शक्तिया जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं तब ऐसे ऐसे भावनात्मक मुद्दो को पैदा करती हैं या उनको हवा देती हैं जिनका उनके द्वारा पूरा किया जाना असम्भव हैं क्योंकि वो संविधान के खिलाफ हैं लेकिन क्या हैं की हमारे देश में चुनाव के वक्त कोई भी पार्टी या कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल सकता हैं या वादा कर सकता हैं.. ऐसा ही एक मुद्दा हैं भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना जो की इस मुद्दे को उठाने वाले भी जानते हैं की ये नामुमकिन हैं क्योंकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं जहा सभी धर्म के लोगो को बराबर का अधिकार संविधान देता हैं और इसका हिन्दू राष्ट्र या मुस्लिम राष्ट्र या ईसाई राष्ट्र या सिख राष्ट्र बनाना सिर्फ एक कोरी कल्पना से ज्यादा कुछ नहीं हैं ऐसे मुद्दे उठाने वाले लोग सिर्फ धर्म के नाम पर अपनी रोटिया सकते हैं कभी लव जिहाद का मुद्दा उठाकर भोले भाले हिन्दुओ को उकसाते हैं की मुसलमानों से नफरत करो या दूर रहो ये धर्म परिवर्तन की साजिश के तेहत तुम्हारी लडकियों से शादी करते हैं जबकि इनमे से ज्यादातर लोगो की बेटिया या रिश्तेदार या बहने मुस्लिम लडको से खुले आम शादी करती हैं और सुकून से अपना जीवन बसर करती हैं..उसही मे से एक हिन्दू राष्ट्र का राग अलापने वाले सुभ्रमणयम स्वामी हैं जिनकी खुद की बेटी सुहासिनी जो CNN-IBN में न्यूज़ एंकर हैं ने भारत के पूर्व विदेश सचिव सलमान हेदर के बेटे नदिम हैदर से धूम धाम से शादी की और अभी ख़ुशी से अपना जीवन एक मुस्लिम परिवार में बिता रही हैं...
Posted on: Tue, 30 Jul 2013 07:54:57 +0000

Trending Topics



div class="stbody" style="min-height:30px;">
Only d best of nigeria youth ar sent out on a 1year cmpulsory

Recently Viewed Topics




© 2015