ये जान कर अच्छा तो नहीं - TopicsExpress



          

ये जान कर अच्छा तो नहीं लगेगा ..पर जानोगे बदलाव भी तभी आ पाएगा एक डॉलर 60 रूपए के बराबर हो गया है ..इसका क्या मतलब क्या है ?? हमारी औकात अंग्रेजो से 60 गुना कम हो गई है हमारी कीमत..हमारी मेहनत ... हमारा सामान सब कुछ 60 गुना कम है हमारी जान की कीमत भी उनसे 60 गुना कम है हमारा स्वाभिमान उनसे 60 गुना कम है हमारी होशियारी उनसे 60 गुना कम है हमारा दिल उनके दिल से 60 गुना कमजोर है .... और जानते हो ...60 गुना की शुरुआत कहा से होती है ... क्यूंकि हमारे देश में देश भक्ति 60 गुना कम है ..... भगवान् की भी क्या गलती जिस देश के लोग जिस देश में रहते हो और उसी के साथ दगा करते हो ..वह के लोगो से कभी भगवान् खुश होगा ??? अब दूसरो को गाली मत देना ...क्या आप ऑफिस में या..कॉलेज में लडकियों की बात करने के अलावा कभी राजनीति पर चर्चा करते हो ..देश के हालात पर जागरूक हो? दूसरो को जागरूक करते हो ..अगर नहीं तो ...आज से ही शुरू करो कही ऐसा न हो...कि एक दिन हमारी औकात इतनी कम हो जाय हमारी ..कि दर दर की ठोकरों के हम मोहताज हो जाय !! ऐसे लोग जिनमे इस देश के प्रति कोई भावना नहीं है ... उन्हें इस देश में रहने का भी हक़ नहीं है!! अब दम हो ..देश से प्यार हो तो आज से ही इस काम में जुट जाना ... देखते है कितने लोग 60 गुना सस्ते है कितने नहीं है !! जय भारत share and spread the massage tYaGi
Posted on: Thu, 27 Jun 2013 15:30:25 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015