ये मीडिया वाले कितना गिर - TopicsExpress



          

ये मीडिया वाले कितना गिर गए हैं इसका अंदाजा सिर्फ इस एक खबर से लगाइए कि आज से पांच साल पहले 2009 में बैंगलोर के एक अमीर बिजनेस मैन कि बीवी किसी गम्भीर बिमारी से पीड़ित हुई और उसको गुजरात के एक बहुत बड़े होस्पिटल में ले जाया गया और उसका ऑपरेशन होना तय हुआ ,ऑपरेशन और उसके बाद कि प्रक्रिया में कुछ दिन लगने थे तो इसलिए उसकी बेटी अपनी माँ के पास आकर होस्पिटल में देखभाल के लिए रहने आई ,उस बिजनेस मैन को एक जरूरी काम आ जाने के कारण वापस बैंगलोर लौटना पड़ा तो वो जाने से पहले नरेंद्र मोदी जी के पास गया क्योंकि वो और मोदी जी एक दूसरे कोई बहुत पुराने अरसे से जानते थे या यूँ कहें कि दोनों के आपसी सम्बन्ध तब के थे जब ना तो मोदी जी राजनीती में थे और ना ही वो बिजनेस मैन बिजनेस में ,उस बिजनेस मैन ने मोदी जी से प्रार्थना की कि - आपको तो मालूम है बिजनेस में मेरे बहुत से दुश्मन हैं और ऊपर से फिरौती मागने के लिए मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का अपहरण वगैरह ना हो जाए इसका मुझे सदा डर बना रहता है ,इसलिए मेरी बेटी मैं आपकी सुरक्षा में सौंपकर जा रहा हूँ क्योंकि ये केवल मेरी ही नहीं आपकी भी बेटी है ,अब इसकी सुरक्षा कि जिम्मेदारी आपकी है मोदी जी ने उसे भरोसा दिया और वो बैंगलोर लौट गया ,मोदी जी ने फिर भाई अमित शाह जो उस समय गुजरात के गृह मंत्री थे उनसे कहा कि बेटी पर नजर रखना कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए और अमित भाई ने वैसा ही किया ,कुछ पुलिस अफसरों को उसकी सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए सादी वर्दी में लगा दिया कुछ दिनों बाद वह बिजनैसमैन बैंगलोर से वापिस आया और होस्पिटल से अपनी बीवी और बेटी को सकुशल ले गया मोदी जी से मिलकर उनका धन्यवाद करते हुए अब इस सामान्य जान-पहचान कि घटना को कमीने मीडिया वाले इतना शर्मनाक रंग देने कि कोशिश कर रहे हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता ,इसे सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पर खान्ग्रेस के इशारे पर ऐसे उछाल रहे हैं कि देखो मोदी ने लड़की पर नजर रखवाई ,अमित शाह ने एक लड़की के बारे में पुलिस वालों से फोन पर बातें कि........हद है यार गिरने कि भी एक सीमा होती है ,थोड़ी तो शर्म रखो ........वो तो अच्छा है कि उस बेटी के पिताजी अभी तक जीवित हैं और उन्होनें आज ही इस झूठ कि पोल खोलते हुए असली घटना सबके सामने रखी है और लताड़ लगाई है मीडियावालों की कि हमारा नाम लेकर नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को बदनाम करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए ,हम कल से चल रही इस झूठी खबर से बहुत दुखी हैं ,हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हमें मोहरा बनाकर नरेंद्र मोदी जैसे संत व्यक्ति के ऊपर इस तरह का कीचड उछाला जायगा....
Posted on: Mon, 18 Nov 2013 03:23:55 +0000

Trending Topics



ody" style="min-height:30px;">
What a night for dinner at Gentiles! Freshest fish and prepared in
انا شايف ان الشعب المصري منقسم ناس
easy loan institution
Németh Sándor - Hogyan lehet jelen Isten az életedben? Vidám
"In my pursuit of success, I have defined dozens of techniques and
. . . . . .ZARA GAUR TO KAREN. . . . . . . Hum kya kar rahe

Recently Viewed Topics




© 2015