रजत शर्मा के अनमोल वचन . - TopicsExpress



          

रजत शर्मा के अनमोल वचन . खुजलीवाल के मुह में डायरेक्ट Golden statements of Rajat Sharma in Aap ki Adalat for Arvind Kejariwal - - आप की पार्टी गंगोत्री है जो भी यहाँ आयेगा उसके पाप धुल जायेंगे? - आप प्रेस कांफ्रेन्स कर के एकतरफा आरोप लगाए तो वो सही कोई और आप के उपर लगाये तो वो गलत? - आप के योगेन्द्र यादव जो आप की ही पार्टी के सदस्य हैं उनका सर्वे सही और बाकी सभी टीवी सर्वे फ्राड? - आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में राशन माफिया, अपहरणकर्ता, भ्रष्टाचारी को टिकट दिया उसकी लम्बी लिस्ट है मेरे पास वो भी सबूत के साथ। - खुद ही जाँच करेंगे और खुद ही बरी भी कर देंगे? - आप सीधा जवाब दीजिए जो आप से पूछा जा रहा है इधर उधर की न बताइये। - मैं आप के उम्मीदवार के बारे में सवाल कर रहा हूँ और आप बार बार दूसरों की बातें कर रहे हैं। - आप के अनुसार हारने के लिए लोग भाजपा में दो करोड़ और पाँच करोड़ के टिकट खरीद रहे हैं? एक तरफ आप कह रहे हैं कि भाजपा हार रही है हारने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ आप ये भी कहते हो कि भाजपा में करोड़ रुपये में टिकट बिक रहे हैं? - आप ने अन्ना को छोड़ दिया और उनकी टोपी रख लिया। - आप ने अन्ना के आंदोलन का सहारा लेकर अन्ना को धोखा दे दिया। - आप ने आंदोलन किया जनलोकपाल के नाम पर, भीड़ इकट्ठा किया जनलोकपाल के नाम पर, फिर बना लिया पार्टी। - आप ने एक शिक्षक के स्क्रिप्ट को चुरा कर स्वराज नाम की किताब लिख डाली, शिक्षक ने आप के खिलाफ केस भी कर दिया है। अंत में खुजलीवाल ने अपनी धुलती देख रजत शर्मा क हाथ से सारे कागजात छीन लिए... और शो के अंत तक वापस नहीं किये. नहीं तो बची खुची भी धुल जाती. खुजलीवाल के पेजों ने बड़ी धूम धाम से प्रचार मारा था की आप की अदालत में जायेंगे. बीजेपी की बजायेंगे. पर उल्टा हो गया. उल्टा खुद की बजवा के आ गए वापस. खुजली खच्चर
Posted on: Sun, 03 Nov 2013 07:16:58 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015