रट्टा लगा कर कभी शिक्षा - TopicsExpress



          

रट्टा लगा कर कभी शिक्षा नहीं आती , अगर कोई विद्यार्थी रट्टा लगा कर परीक्षा पास कर लेता है वो सब निरर्थक है I क्योंकि विषय को समझना बहुत आवश्यक है , हम बहुत सारे अध्यपकों से परिचित हैं जो बच्चों से रट्टा लगवाते हैं , केमिस्ट्री के फॉर्मूलों को रटवाते हैं , फिजिक्स के NUMERICAL को रटवाते हैं यहाँ तक MATHS के फॉर्मूलों को THEOREMS को रटवाते हैं I विद्यार्थी परीक्षा देने के बाद दूसरे दिन ही भूल जाते हैं I इसका कारण है कि अद्यापकों के व्यक्तिगत CONCEPT CLEAR नहीं होते I दूसरी बात यह है की बहुत सारे बच्चे अध्यापक का चेहरा देख कर ही घबरा जाते हैं और कक्षा में घबराए हुए बैठे रहते हैं इस डर से कहीं अध्यापक उनसे कोई प्रश्न न कर दे I अध्यापक बच्चों को HELP BOOKS MBD प्रकाशन कि खरीदने के लिए उकसाते हैं , जिससे बच्चे कि सोचने कि शक्ति कमज़ोर हो जाती है I कई बार यह भी देखा गया है कोई बच्चा अध्यापक से बार बार किसी प्रश्न को समझने का अग्रेह करता है तो अध्यापक चिड़चिड़ा पन दिखा कर बच्चे को हतोउत्साहित कर देता है I बहुत सारे अध्यापकों का COMMUNICATION साफ़ नहीं होता ई यह सब शिक्षा के क्षेत्र की विसंगतिया हैं I इसलिए हम कहते हैं अध्यापकों का चयन या पदोन्नति बड़ी गहन प्रक्रिया से होनी चाहिए...सरकारें जो राजनेतिक कारणो से पदोन्नतीय या चयन कर देती हैं , वास्तब में वो समाज को बहुत बड़ा आघात पहुंचती हैं ...अगर बच्चों की नींव कमज़ोर रहेगी तो कभी भी वो जीवन में किसी भी प्रतिसपर्धा परीक्षा में खरे नहीं उतर सकते..इसलिए समाज को गम्भीरता से सोचना होगा कि क्या भारत को हम केवल विकास शील राष्ट्र ही रखना चाहते हैं ?
Posted on: Tue, 12 Nov 2013 12:53:59 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015