रूपये की कीमत भारत में - TopicsExpress



          

रूपये की कीमत भारत में जहॉं की तहॉं हैं ..... केवल डालर की कीमत बढ़ी है ... रूपये की कीमत नहीं घटी .... आप में से कितने लोग हैं जो ... डालर खरीदने बाजार जाते हैं ... आप में से कितने लोग डालर खरीद कर लाते हैं .... डॉलर उनके लिये मंहगा हुआ है जो डॉलर खरीदते हैं , डॉलर खरीदने विदेश जाते हैं .... डॉलर के अलावा अन्य देशों की भी मुद्रायें हैं जैसे येन, फ्रेंक, यूरो, पौण्ड आदि आदि .... अगर रूपये की कीमत घटी है तो अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में भी रूपया क्यों नहीं गिरा .... ये विदेशी पैसे से फल फूल रहे व्यापारियों और राजनेताओं की बैचेनी है जो अमेरिका के एजेण्ट है और भारत का रूपया अमेरिका को देकर डॉलर खरीदते हैं , केवल वही लोग चिल्लपों मचा कर व्याकुल हुये फिर रहे हैं और लत्ते का सांप बनाकर फर्जी हौआ फैला रहे हैं ... जिस दिन एक रूपये वाली कोई चीज भारत में (जैसे माचिस ) भारत में 65 या 70 रूपये की मिलने लगेगी .. उस दिन समझना कि रूपये की कीमत गिर गई
Posted on: Wed, 28 Aug 2013 13:02:04 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015