लद्दाख़ के बर्फ़ में - TopicsExpress



          

लद्दाख़ के बर्फ़ में ठिठुरता हुआ सैनिक आधे अधूरे signal में कपकपाते हुए बहार निकलकर जब कॉल लगाता है तब घरवाली ये नहीं पूछती है कि saving account कैसा है बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है are you safe? दो बाल्टी पानी में जब चौबीस घंटे निकालने होते हैं, और देश के किसी posh colony में गर्म पानी नहीं आने पर बवाल मच जाता है तब माँ ये नहीं पूछती है कि आज नहाये हो या नहीं बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है are you safe? सिनेमा के छिछोरे गानों पर जब मोहल्ले में बलम पिचकारी चल जाती है सरहद पर लोग पिचकारियाँ नहीं सुनते गोलियों की आवाज़ के बीच दोस्त ये नहीं पूछते हैं कि होली कैसी गुज़र रही है बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है are you safe? जब अपने बच्चों के तस्वीरों के सहारे महीने-साल निकल जाते हैं और कश्मीर में अख़बार में आता है कि army के एक और वहशी ने एक बच्चे को मार दिए है तो बच्चे ये नहीं पूछतें हैं कि papa, annual day पर आओगे बस एक डरा हुआ इंतज़ार पूछता है are you safe? अगर ये नशा एक रोग है तो पाल रे ये रोग नादां..Dk prajapat
Posted on: Fri, 29 Nov 2013 03:59:02 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015