ले चले हम राष्ट्र नौका को - TopicsExpress



          

ले चले हम राष्ट्र नौका को भंवर से पार कर केसरी बाना सजायें वीर का श्रृंगार कर ॥ डर नही तूफ़ान बादल का अँधेरी रात का डर नही है धूर्त दुनिया के कपट के घात का नयन में ध्रुव ध्येय के अनुरूप ही दृढ़ भाव भर ॥ ले चले हम राष्ट्र नौका को भंवर से पार कर... है भरा मन में तपस्वी मुनिवरों का त्याग है और हृदयों में हमारे वीरता की आग है हाथ है उद्योग में रत राष्ट्र सेवा धार कर ॥ले चले हम राष्ट्र नौका को भंवर से पार कर...वन्दे मातरम् ..-2 सिन्धु से आसाम तक योगी शिला से मानसर गूंजते हैं विश्व जननी प्रार्थना के उच्च स्वर सुप्त भावों को जगा उत्साह का संचार कर ॥ ले चले हम राष्ट्र नौका को भंवर से पार कर... स्वार्थ का लवलेश सत्ता की हमें चिंता नही प्रान्त भाषा वर्ग का कटु भेद भी छूता नही एक हैं हम एक आशा योजना साकार कर ॥ ले चले हम राष्ट्र नौका को भंवर से पार कर... शपथ लेकर पूर्वजों की आशा हम पूरी करें मस्त हो कर कार्य रत हो ध्येयमय जीवन धरें दे रहे युग की चुनौती आज हम ललकार कर ॥ ले चले हम राष्ट्र नौका को भंवर से पार कर...
Posted on: Wed, 17 Jul 2013 14:11:21 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015