वो संघ के स्वयंसेवक ही थे, - TopicsExpress



          

वो संघ के स्वयंसेवक ही थे, जिन्होने काश्मीर मे तब तिरंगा लहराया था जब आतंकियों के कारण भारत की सत्ता का कोई पुरोधा जाने से डरता था..वह स्वयंसेवक ही थे जिन्होने आदिवासी और मलिन बस्तियों मे सेवा कार्य किया और वहॉ परिस्थितियों को बदला, वह स्वयंसेवक ही थे जिन्होनेपूरे भारत मे शिक्षा के लिये २०००० से अधिक विद्यालयों का निर्माण करडाला, वह स्वयंसेवक ही थे जिन्होने मजदूर संघ मे वामपंथियों का वर्चस्व समाप्त किया, वह स्वयंसेवक ही थे जिन्होनेउत्तर पूर्व मे बलिदान दे दिया लेकिन आतंकियों के आगे झुकना स्वीकार नही किया... और विदेशी चंदे से पलने वाले और उनके पैसे सेउपकृत होने की अपेक्षा करने वाले यह पूछेंगे कि संघ ने क्या किया...?? जय हिंदुत्व जयोस्तु हिंदुराष्ट्रम्
Posted on: Fri, 19 Jul 2013 11:16:06 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015