साईं के ठेकेदार और साईं - TopicsExpress



          

साईं के ठेकेदार और साईं पर pages चलाने वाले एडमिन "साईं" शब्द को ईश्वरीय शब्द बताकर और उसका झूठा संधि विछेद कर भोले भाले हिन्दुओ को जैम कर बेवकूफ बना रहे है... जबकि साईं जैसा शब्द ही हिंदी कोष में नहीं है,,,,, ये एक इस्लामिक शब्द है जो मुस्लिम आपस में बातचीत के दौरान इस्तेमाल करते है जैसे- मित्र, यार, दोस्त, सखा, प्रिय इस प्रकार के शब्द प्रयोग कर हिन्दू वार्तालाप करते है, उसी प्रकार मुस्लिम साईं शब्द का इस्तेमाल करते है किसी को संबोधित करने के लिए...... साईं का संधि विछेद किस तरह करते है मुर्ख ये देखे---- साईं=सा +ई सा =साक्षात्, कृपा करने वाला ई= इश्वर । और इस तरह एक मूर्खतापूर्ण संधि विछेद तैयार जिसे ये कहते है -"साक्षात् कृपा करने वाला इश्वर "वाह भाई हद है बेवकूफ बनाने की.... ● आइये देखे चाँद मियाँ का नाम साईं कैसे पड़ा-- चाँद पाटिल अपने निकाह में एक फकीर को शिर्डी साथ लाया,शिर्डी पहुचकर चाँद पाटिल ने उस फकीर का हाथ पकड़ कर कहा की "आओ साईं, बारात में मेरी शामिल हो "चाँद पाटिल के साईं कहने से बारात में सब लोग उसे साईं ही कहने लगे,,,, जिससे उस फकीर को सब साईं नाम से ही जानने लगे-अध्याय -5 साईं सत्चारित (चाँद पाटिल की बारात) ●√ साईं शब्द इस्लामिक है, इसकी पुष्टि के लिए किसी इस्लामिक फिल्म को देखे,,,,,या फिर सन 1990 में आई फिल्म "सनम बेवफा" से इस कथन की पुष्टि करे,,,,, उसमे स्वर्गीय प्राण साहब बार बार सभी को साईं-साईं कहकर बुलाते है, ,,,,, एडमिन - ॐ सियाराम
Posted on: Mon, 15 Jul 2013 06:41:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015