सोनिया गांधी की संपत्ति - TopicsExpress



          

सोनिया गांधी की संपत्ति 124 अरब? ट्वीट 2 6 सोनिया गांधी नवभारत टाइम्स | Dec 2, 2013, 08.30PM IST पिछली स्टोरी आधार कार्ड प्रॉजेक्ट से जुड़ेगी सीआईए फंडेड कंपनी! कॉमेंट्स : नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने-आप साइट पर लाइव होते हैं। हमने फिल्टर लगा रखे हैं ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर ऐसा कोई कॉमेंट लाइव हो जाता है जिसमें अनर्गल व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, गाली या भद्दी भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है, तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुनें और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते हुए उसे जल्द से जल्द हटा देंगे। अपना कॉमेंट खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें छांटें: सबसे नए | सबसे पुराने | पाठकों की पसंद(0) | सबसे ज्यादा चर्चित | पाठक सर्कल 02/12/2013 at 08:45 PM देश को बेच कर इतना कमाया है शैतान औरत ने. शरम भी नही आती इसको. भारत की बहू हूँ बोल बोल के हमे भिखारी बना दिया ओर खुद खरबपति.. सहमत(0) असहमत(0) बढ़िया(0) आपत्तिजनक Miserable Monday, Frankfurt, Germany का कहना है : 02/12/2013 at 08:44 PM 2 जी घोटाला ,हवाला काण्ड,कोअल घोटाला ,रामसेतु तोड़कर थोरियम बेचना ,बोफोर्से घोटाला ,कोम्मेन्वेअल्थ घोटाला ,रेलवे घोटाला अरे इसने तो ईस्ट इंडिया कंपनी को भी पिच्छे छोड़ दिया !यह नई ईट इंडिया कंपनी है !वाह लोकतंत्रा !स्निया अम्मीर बनी और देश मे गरीबी बड़ी ! सहमत(0) असहमत(0) बढ़िया(0) आपत्तिजनक Arunesh Sharma , Indore, India का कहना है : 02/12/2013 at 08:44 PM सोनिया जी के पास पैसे की कोई कमी नही फिर भी हिन्दुस्तान को और लूटने में लगी हुई है, यह बताओ, एक वेटर के पास इतना पैसा कँहा से आया? पिछले 10 सालों में जितने भी घोटाले हुए सबमें सोनिया जी ने खूब हिस्सा पाया है, फिर भी लोग कहते है कॉंग्रेस ईमानदार है, सोनिया जी ईमानदार हैं. अगर यह ईमानदारी है तो बेईमानी क्या होगी जरा सोचो. सहमत(0) असहमत(0) बढ़िया(0) आपत्तिजनक Ravi Raj , Delhi, India का कहना है : 02/12/2013 at 08:42 PM सोनिया ने कहा था- उनसे पूछिए पांच साल कहां थे, मोदी बोले- हम सरकार को ढूंढ़ रहे थे सहमत(0) असहमत(0) बढ़िया(0) आपत्तिजनक Anand , Delhi का कहना है : 02/12/2013 at 08:41 PM 3 करोड़ की रेंज रोवर में चलते हैं रॉबर्ट वाड्रा. और भी कुछ बचा है? सहमत(0) असहमत(0) बढ़िया(0) आपत्तिजनक Anand , Delhi का कहना है : 02/12/2013 at 08:40 PM अब कुछ बोलने की जरूरत नही विचार करे. और वो लोग जरूर विचार करे जो गरीब है और कांग्रेस को वोट देते है. सहमत(0) असहमत(0) बढ़िया(0) आपत्तिजनक Anand , Delhi का कहना है : नियम एवं शर्तें हिंदी में लिखें (इन्स्क्रिप्ट) | हिंदी में लिखें (अंग्रेज़ी अक्षरों में) | Write in English | वर्चुअल कीबोर्ड अपना कॉमेंट लिखें नीचे चार ऑप्शन दिए गए है। हिंदी टाइपिंग (इन्स्क्रिप्ट) जाननेवाले पहला ऑप्शन चुनें। हिंदी टाइपिंग नहीं जानते तो दूसरा ऑप्शन चुनें जिससे आप अंग्रेज़ी अक्षरों में लिखकर हिंदी में टाइप कर सकते हैं – meri raay hai... अपने-आप मेरी राय है... में बदल जाएगा। आप चाहें तो चौथा ऑप्शन चुनकर वर्चुअल कीबोर्ड की मदद भी ले सकते हैं। अगर इंग्लिश में ही लिखना है तो तीसरा ऑप्शन चुनें। Hind 149 Post to Facebook Post to Twitter कृपया इस आसान सवाल का जवाब दें । 7 + 1 = आपका कॉमेंट लाइव होते ही इसकी सूचना आपको ईमेल से दी जाएगी इस कॉमेंट को शेयर करें characters entered. (Max 900 charaters). कॉमेंट करने के लिए लॉग इन करें या ये जानकारियां भरें: Indiatimes Network प्रिव्यू करें ओके करें कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। ध्यान रहे, अपने कॉमेंट के लिए कानूनन आप स्वयं जिम्मेदार हैं। टाइप करने के लिए यहां क्लिक करें। और पढ़े» बिज़नस न्यूज़ आप यहां है - होम » बिज़नस » बिज़नस न्यूज़ Worlds Largest Matrimonial Service Looking for Age Best Matches | Maximum Responses | Fully Secure इस सेक्शन में | पूरी वेबसाइट में IIT में लौटा एक करोड़ से ज्यादा के पैकेज का जमाना आप अपना होम लोन दूसरे बैंक को ट्रांसफर करना चाहते हैं? 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी LIC पॉलिसियां लिखे हुए नोट लेने से इनकार नहीं करेंगे बैंक और >> कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की संपत्ति के बारे में अमेरिकी वेबसाइट हफिंगटन पोस्ट (huffingtonpost) के एक खुलासे से देश की सियासत में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया के 20 सबसे अमीर नेताओं में सोनिया गांधी की पोजिशन 12वीं है। सोनिया के पास 2 अरब डॉलर (करीब 1 खरब 24 अरब रुपये) की संपत्ति है। हिंदुस्तान की कई न्यूज वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया में यह खबर छा गई है। मूल रूप से यब खबर सिलेब्रिटी नेटवर्थ.कॉम (CelebrityNetWorth) की है। गौरतलब है कि सिलेब्रिटी नेटवर्थ.कॉम वेबसाइट हमेशा विवादों में रही है। इस साइट की विश्वनीयता पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, इसलिए एनबीटी ऑनलाइन भी इस दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर रहा है। कांग्रेस ने भी इस खबर को हास्यास्पद बताया है। वेबसाइट (हफिंगटन पोस्ट वर्ल्ड) ने 20 ऐसे सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट तैयार की है, जो फिलहाल सत्ता में हैं। इनमें प्रेजिडेंट, किंग, सुल्तान और क्वीन भी हैं। लिस्ट में 2 ही महिलाएं हैं, सोनिया और ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय। वेबसाइट का कहना है कि दुनिया में नेता भी ज्यादातर पुरुष ही हैं। लिस्ट में 7 लोग मिडल ईस्ट से हैं। लिस्ट में शामिल लोगों की संपत्ति सामान्य तौर पर पैतृक और लाभकारी निवेश से मिली है। नेता की संपत्ति का आकलन प्रति व्यक्ति जीडीपी के मुकाबले किया गया है, जिससे यह बताया जा सके कि वहां जिंदगी में कितना फर्क है। सोनिया गांधी के पास इतनी संपत्ति कहां से आई है इसके बारे में वेबसाइट (CelebrityNetWorth) ने कुछ भी जिक्र नहीं किया है। किस मेथडॉलजी से नेताओं की संपत्ति का आकलन किया गया है, इसके बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है। इस वेबसाइट ने पहले भी कई सिलेब्रिटी के बारे में हास्यास्पद आंकड़े दिए हैं। इन आंकड़ों को लेकर वेबसाइट का मजाक भी उड़ाया जा चुका है। [ जारी है ] कमीडियन रिकी ग्रेवियस के बारे में जब इस वेबसाइट ने खुलासा किया था कि उनकी संपत्ति 80 मिलियन डॉलर है तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि वह अब लीबिया को खरीदने की योजना बना रहा हैं। इस खबर पर काग्रेस के सीनियर नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, अगर हफिंगटन पोस्ट इस हफिंग-पफिंग पर टिका रहता है तो मैं समझता हूं वह खुद की अच्छी सेवा करेगा। क्योंकि अगर आप ऐसी बेतुकी हास्यास्पद बातें प्रकाशित करते हैं आप खुद को मजाक की चीज बनाने के अलावा और कुछ नहीं करते। प्रतिक्रिया देकर मैं इसकी अहमियत बढ़ाना नहीं चाहूंगा। हालांकि, वेबसाइट ने एक डिस्क्लेमर भी दे रखा है। इसके मुताबिक, सारी सूचनाएं विश्वनीय सूत्रों से इकट्ठा की गई हैं, लेकिन रीडर्स इसे विशुद्ध रूप से सही और आखिरी न मानें। वेबसाइट पर दी गई सारी सूचानाओं में किसी तरह की गलती की जवाहदेही सिलेब्रिटी नेटवर्थ.कॉम की नहीं होगी। वेबसाइट में दी गई सूची के कुछ प्रमुख नेताओं की संपत्ति 1. व्लादिमीर पुतिन संपत्ति : 40 अरब डॉलर (24 खरब 87 अरब रुपये) प्रति व्यक्ति जीडीपी : 14,000 डॉलर (8 लाख 70 हजार रुपये) 2. भूमिबोल अदुल्यादेज, थाइलैंड के किंग संपत्ति : 30 अरब डॉलर (18 खरब 66 अरब रुपये) प्रति व्यक्ति जीडीपी : 4,400 डॉलर (2 लाख 73 हजार रुपये) 3. हसनअल बोलकिया, ब्रुनेई के सुल्तान संपत्ति : 20 अरब डॉलर (12 खरब 44 अरब रुपये) प्रति व्यक्ति जीडीपी : 41,000 डॉलर (25 लाख 51 हजार रुपये) 12. सोनिया गांधी, सत्ताधारी कांग्रेस की अध्यक्ष संपत्ति : 2 अरब डॉलर (1 खरब 24 अरब रुपये) प्रति व्यक्ति जीडीपी : 1,500 डॉलर (93 हजार 283 रुपये) (2009 के लोकसभा चुनाव में दाखिल सोनिया के नॉमिनेशन फॉर्म में 1.37 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का जिक्र है, जबकि 2004 में 85 लाख की संपत्ति का जिक्र था।) 18. एलिजाबेथ द्वितीय, ब्रिटेन की क्वीन संपत्ति : 500 मिलियन डॉलर तक (31 अरब 11 करोड़ रुपये) प्रति व्यक्ति जीडीपी : 38,000 डॉलर (23 लाख 63 .0. .0. kattar hindu pankaj
Posted on: Mon, 02 Dec 2013 15:33:07 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015