सन 1965 के भारत पाकिस्तान - TopicsExpress



          

सन 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इन सिख लोगों को कच्छ में पाकिस्तान की बॉर्डर के पास बसाया था. ताकि ये निडर सिख लोग पाकिस्तानी घुसपैठ रोक सके. इन सिख लोगों ने अपनी कड़ी महनत से कच्छ की बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया, ये सालों से वहां खेती कर रहे है और देश की सेवा भी. अब नरेन्द्र मोदी की सरकार इन 1000 सिख परिवारों को अपनी जमीन बेच कर गुजरात छोड़ कर वापस जाने को मजबूर कर रही है. हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद मोदी सकरार इन को निकाल रही है. क्यों की उन के अनुसार ये सिख लोग गुजराती नहीं है. अरे भाई ये भारतीय तो है, 1965 से देश की रक्षा तो कर रहे है..munist party of india marxist.............share stop this fascist https://facebook/photo.php?v=694222033925039&set=vb.128143033937789&type=2&theater
Posted on: Sat, 03 Aug 2013 08:12:25 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015