समस्त साथियों को लेख - TopicsExpress



          

समस्त साथियों को लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया, दोस्तो आज में आपको 1 ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी दे रही हूँ,जिसके बारे में जितनी व्याख्या की जाए उतनी कम है।सबसे पहले में आपको बताना चाहती हूँ कि कंपनी के सर्विस पॉइंट अब कर्नाटका, तमिलनाडु, महाराष्ट्रा, गुजरात के अलावा उत्तर भारत में भी अब लोग तेज़ी से स्वीकार कर रहे हैं. जैसा कि शीर्षक में दिखाया गया है , आप इसकी आधिकारिक सुचना कंपनी की वेबसाइट से देख सकते हैं , जहां साफ़ कर दिया गया है , कंपनी अपने सी एंड ऍफ़ उत्तर भारत में किस किस राज्य में खोल रही है , इसके लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में कंपनी ने देहली में पहले सेमीनार का आयोजन किया है , जिसमे कंपनी के सी एम् डी MR SR RAO SAHIB खुद शिरकत करने जा रहे हैं. आइये एक नजर कंपनी के अब तक के सफ़र व प्लान पे डालते हैं कंपनी 1999 से बंगलोर में कार्यरत है, जिसका डाइरेक्ट सेलिंग का काम 19 Aug 2010 से शुरू हुआ है. कंपनी के पास खुद के 250 उत्पाद हैं, कंपनी के मालिक तमिलनाडु के पुराने जागीरदार हैं, ITC LIMITED , FUTURE GROUP, AVT GAVIA, NILGIRIS, ELKEN, BHARTI WALLMART , SRI UDUPI RUCHI आदि के ये सप्लायर हैं, उत्पाद की सप्लाइ इंटरनॅशनल USA, UK,CALIFORNIA आदि को की जाती है, नवंबर के महीने से कंपनी के रेस्तरा आपको आपके शहर में दिख जाएँगे, अभी तक कंपनी के 350 सर्विस पॉइंट तमिलनाडु, कर्नाटका, महाराष्ट्रा में खुल चुके हैं, दोस्तो उपलब्धियाँ बहुत हैं मगर लिखने का समय कम है , बाकी जानकारी myfamilybiz.net (WORKING SITE) & srifamily.in (CORPORATE SITE) से भी ले सकते हैं. BUSINESS PLAN- FAMILY TRAIL PACK @ 900 RS (GET PRODUCT WORTH RS 1050 MRP) DIRECT INCOME 250 RS LEVEL INCOME UPTO 12 LEVEL RANK ACHIEVEMENT AWARDS & REWARDS ROYALTY INCOME REPURCHASE INCOME MONTHLY REPURCHASE COMPULSORY RS 250 (MINIMUM) SELF PURCHASE ABOVE 1000 RS GET 18% DISCOUNT ON MRP CALL 9303066421
Posted on: Sun, 14 Jul 2013 18:48:19 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015