सुभाष चन्द्र बोस को भी तो - TopicsExpress



          

सुभाष चन्द्र बोस को भी तो कांग्रेस ने एक युद्ध अपराधी के तौर पर ब्रिटेन को सौंपने कावायदा किया था , क्या देश को ठोस कारण बताये बिना सुभाष चन्द्र को ब्रिटेन को सौंपा जा सकता था वैसे इस काम को करने में लाल चड्डी कांग्रेस का ही साथ देती , लाल चड्डी तो सुभाषचन्द्र बोस को तोजो का कुत्ता कहते रहे हैं | क्या सुभाष चन्द्र बोस को ब्रिटेन को सौंपने से पहले कांग्रेस उन का चरित्र हनन नहीं करती, कांग्रेस उनपर एक लम्बी चौड़ी आरोपों कि फेरहिस्त जारी नहीं करती , क्या अपने काम को जायज ठहराने के लिए झूठे सच्चे तर्क नहीं गढती , क्या कांग्रेस अपने इस घृणित कृत को भीदेश सेवा के लबादे में ओड कर नही करती , कांग्रेस के पास अपने काम की जस्टिफिकेशन के पुरे तर्क होते और सुभाष बाबू देश द्रोही करार दिए जा चुके होते | अब 65-70 सालों में कांग्रेस और लाल चड्डी में क्या बदलाव आया है , इनका चरित्र अब भी तो वैसा ही है , अब भी उसी तरह के षड्यंत्र राष्ट्रभक्तों के साथ किये जा रहे हैं | मोदी को फंसाने के लिए भी तो यही किया जा रहा है , क्या मोदी का यह कसूर अक्षम्य है कि वो इस मिट्टी को प्यार करता है , सिर्फ इस वजह से उसे सूली पर टांग देना चाहिए ? Sh Lalit Pant
Posted on: Mon, 01 Jul 2013 16:03:39 +0000

Trending Topics



div>

Recently Viewed Topics




© 2015