स्वदेशी सुनील पूनियाँ - TopicsExpress



          

स्वदेशी सुनील पूनियाँ भिरानी...........बंधुओ सोभाग्य से में भारतीय स्मार्टफोन माईक्रोमेक्स ही काम लेता हु ......और आप ...?.... ----------------------------------------------- माइक्रोमेक्स ने किया भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर कब्ज़ा , बहुराष्ट्रीय कम्पनियों (सेमसंग ,एपल ,नोकिया आदि ) की स्मार्टफोन बिक्री में भारी गिरावट ,कांग्रेस ने माइक्रोमेक्स के पीछे सीबीआई लगाईं ============================ कार्बन और माइक्रोमेक्स जैसे भारतीय मोबाइल निर्माताओ के कारण बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की घटती बिक्री को सँभालने के लिए कांग्रेस ने सीबीआई का सहारा लेकर माइक्रोमेक्स के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है | पिछले कुछ सालो से सेमसंग आदि विदेशी मोबाइल निर्माताओ को घरेलु कम्पनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है माइक्रोमेक्स अपनी दूरदर्शी नीतियों व आक्रामक मार्केटिंग के कारण भारतीय बाजार में चल रहे स्मार्टफोन वार में बढ़त बनाने में कामयाब रहा है | कार्बन ,लावा ,इंटेक्स जैसे अन्य भारतीय स्मार्टफोन निर्माताओ ने भी धीरे-धीरे बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा जमा लिया है | घरेलु कम्पनियों के मध्य बढती प्रतिस्पर्धा का नतीजा यह हुआ कि विदेशी कम्पनियों का मार्केट शेयर बाजार में तेजी से घटा है | विदेशी मोबाइल कम्पनिया भारत में आखरी साँसे गिन रही है | उनकी डूबती नैया को पार लगाने का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है | बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की गुलाम कांग्रेस सरकार ने विदेशी कम्पनियों हितो पर आंच आते देख भारतीय मोबाइल कम्पनियों को सबक सिखाने के लिए उनको सीबीआई के माध्यम से आपराधिक व आर्थिक अपराधो के झूठे प्रकरणों में फंसाने की शुरुआत कर दी है | आश्चर्य की बात है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार है| वहां माइक्रोमेक्स जैसी बड़ी कम्पनी का मामूली से बेंक्वेट हाल के निर्माण के लिए 30 लाख की रिश्वत देने की बात शक पैदा करती है | जो भी हो सरकार ने बिना समय गवाते हुए राजेश अग्रवाल समेत पाच लोगो को हिरासत में ले लिया है | सेमसंग ने इस मौके का फायदा उठाते हुए स्मार्टफोन बाजार में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है | हमें सरकार और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की कुटिल चालो का जवाब देने स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा | अतः मेरा आप सब राष्ट्रवादी मित्रो से अनुरोध है कि राष्ट्रहित में स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करे एवं विदेशी कम्पनियों के उत्पादों का बहिष्कार करे articles.timesofindia.indiatimes/2013-08-15/delhi/41413365_1_cbi-custody-micromax-ex-md dnaindia/india/1871363/report-owners-of-micromax-mobiles-arrested-in-a-bribery-case articles.timesofindia.indiatimes/2013-08-19/delhi/41424216_1_judicial-custody-cbi-custody-micromax-technologies-pvt-ltd
Posted on: Thu, 19 Sep 2013 09:43:19 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015