हानिकारक - TopicsExpress



          

हानिकारक सौंदर्य प्रसाधन कॉस्मेटिक्स toxic-cosmatics, Beauty Products आमतौर पर कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन कई कॉस्मेटिक प्रॉडक्टस ऐसे भी हैं जिनमें मौजूद हानिकारक रसायन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे ही कुछ उत्पाद... मॉइस्चराइजर Moisturizer आमतौर पर मॉइस्चराइजर का उपयोग सूरज की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों Ultra Voilet Rays से त्वचा की रक्षा करने के लिए किया जाता है लेकिन ज्यादातर कंपनियों के मॉइस्चराइजर में मौजूद हानिकारक केमिकल त्वचा से मॉइस्चराइजर छीन लेते हैं। डियोड्रन्ट्स Deodorants साइंटिफिक रिसर्च बताती हैं कि डियोड्रन्ट्स में मौजूद हानिकारक तत्व से त्वचा में जलन व लाल रंग के निशान बनने जैसी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। फ्रैगरेंस/खुश्बू/परफ्यूम Fragnance/ Perfumes बाजार में मौजूद कई तरह के फ्रैगरेंस जैसे परफ्यूम, एयर फ्रेशनर,लॉंन्ड्री डिटर्जेन्ट आदि में मौजूद हानिकारक केमिकल तत्व शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं। हेयर कलर/हेयर डाई Hair color/Dye हेयर कलर का उपयोग आपके लिए कई परेशानियाँ पैदा कर सकता है। इससे बाल झड़ने की समस्या, खुजली, जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही इसमें मौजूद हानिकारक रसायन स्वास्थ्य की दृष्टि से नुकसायनदायक होते हैं। ये आपकी आँखों, दिमाग पर काफ़ी बुरा असर डलते हैं। वैक्सिंग/हेयर रिमूवर/बाल हटने की क्रीम Waxing/ Hair Remover Cream वैक्सिंग का उपयोग अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका उपयोग करने वाले विकसित बाल, लाल दाग व हल्की ब्लीडिंग जैसी समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं। ब्लीच क्रीम Bleach Cream ब्लीच क्रीम का उपयोग आमतौर पर ज्यादा गोरा दिखने के लिए किया जाता है। लेकिन इसमें मौजूद हानिकारक तत्व आपकी त्वचा में रैशेस, जलन और खुश्की जैसे लक्षण पैदा कर सकते हैं। टेलकम पाउडर Talcum powder टेलकम पाउडर के उपयोग से शरीर में एलर्जी और फेफड़ों में इंफेक्शन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। नेल पॉलिश/नेल पेन्ट Nail Polish/paint आप हमेशा अपने नेल्स को कई कलरफुल नेल पॉलिश से सजाना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि नेल पॉलिश के ज्यादा उपयोग से आपके नाखूनों की चमक खत्म हो सकती है। साथ ही नेल पॉलिश नाखूनों को कमजोर भी बना सकती हैं। काजल Kajal/Surma काजल और सूरमा भारत के ट्रडिशनल कॉस्मेटिक्स में शामिल हैं। लेकिन काजल का उपयोग आंखों में कई तरह की बीमारियों को जन्म दे सकता है, जिससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए काजल का प्रयोग न करें। लिपस्टिक Lipstic/lipgloss लिपस्टिक आपके होंठ से मॉइस्चर छीनकर उसे रूखा बना देती है। इसलिए अगर आप अपने होंठों को चमकदार और रंगीन बनाना चाहती हैं तो पहले लिप बाम का प्रयोग करें। इसके बाद उसके ऊपर लिपस्टिक लगाएं।
Posted on: Mon, 12 Aug 2013 01:49:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015