हिन्दू हूँ।भगवान् राम से - TopicsExpress



          

हिन्दू हूँ।भगवान् राम से गद्दारी नहीं करूँगा। राम सेतु तोड़ने के मसले पर भारत के सॉलिसिटर जनरल मोहन परासरन ने कहा है कि वो सर्वोच्च अदालत में केंद्र सरकार की ओर से मुकदमा नहीं लड़ेंगे । मोहन परासरन कहते है कि उन्हें भगवान् राम पर विश्वास है और वो मानते है कि राम सेतु भगवान् राम ने ही बनाया । ऐसे में वो सरकार की गलत नीतियों का साथ नहीं देंगे ।.......... अपने हिंदू धर्म के प्रती निष्ठा रखनेवाले सॉलिसिटर जनरल मोहन परासरन जी का हार्दिक अभिनंदन ।अपनी धर्मनिष्ठा को इस तरह से दिखाकर उन्होंने सभी हिन्दुओ के सामने एक आदर्श रखा है । ऐसे सच्चे हिन्दू को शत शत नमन । अब हिन्दुओ को भी संगठित होकर राम सेतू तोडने का प्रयास करने वाली कांग्रेस सरकार को आनेवाले चुनावो में उखाडकर फेक देना चाहिए ।.......... अब जाग रहा है हिंदुत्व । ***JAI SHREE RAM*** aajtak.intoday.i n/story/ i-believe-in-lor d-ram-cant-argu e-for- his-bridg e-to-be-destroy ed-solicitor-ge neral-mohan-par asaran-withdraw s-from-sethusam udram-case-1-74 2806.html
Posted on: Thu, 26 Sep 2013 14:45:28 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015