हाल ही में - TopicsExpress



          

हाल ही में स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कम्पनी के लेटेस्ट फोन का रिव्यू पढ़ रहा था। रिव्यू में इसे मौजूदा दौर का सबसे आधुनिक फोन बताया गया। बताया गया कि कैसे ये आपकी आंख और उंगलियों के इशारे पर काम करता है। मोबाइल की तमाम खूबियों का ज़िक्र करने के बाद आख़िर में लिखा था… मगर कुछ लोगों की उम्मीदों पर यह ख़रा नहीं उतरा! कुछ लोगों की ‘उम्मीदों’ पर खरा न उतर पाने के लिए सैमसंग फोन शर्मिंदा है। ये पढ़कर मैं गहरी सोच और शर्म में डूब गया। सोच ये कि जब कम्पनी वो सब सुविधाएं पहले ही दे रही है जिसके बारे में हमने सोचा नहीं तो इन जनाब की ऐसी क्या उम्मीद थी, जिसे कम्पनी पूरा नहीं कर पाई। और शर्म इस बात कि लोग पता नही क्या कुछ जानते हैं और उम्मीद करते हैं और मुझ जैसा तकनीक निरक्षर क्वार्टी कीपैड मोबाइल को भी ऐसे पकड़ता जैसे नासा के किसी स्पेस शटल का रिमोट पकड़ लिया हो।जो आज भी समझता है कि ब्लू टूथ शनि के प्रकोप से बचने के लिए गले में पहना जाने वाला नील गाय का नीला दांत है। ऐसे में मैं मौजूदा दौर के सबसे आधुनिक मोबाइल पर किसी का ये बयान सुनता हूं कि ये मेरी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तो लगता है जैसे किसी ने मेरे शरीर से जान निकाल ली हो। दिल करता है उसके पास जाऊं और पूछूं बताइए प्रभु, आप चाहते क्या थे? आपके आंख हटाने पर टैक्सट आगे नहीं बढ़ेगा, वीडियो रूक जाएगा…अब आप क्या चाहते थे कि वीडियो रूकने पर उसके अंदर से एक हाथ निकले और देखने वाले को ज़ोरदार थप्पड़ मारे और कहे…अबे चुपचाप सामने देख। या फिर call करने पर सामने वाला आपके सामने प्रकट होकर पूछे…जी हुजूर बताइए…क्या आदेश है? या फिर आपका काल रीसिव न करने पर आप उसके सामने जाकर उसे ज़ोरदार तमाचा मारें और कहें…क्यूं बे…फोन नहीं उठा सकता क्या? गुरूदेव, आप कहीं भी हैं अगर मुझे पढ़ पा रहे हैं तो प्लीज़ जवाब दीजिए। फोन से जुड़ी आपकी ‘उम्मीद’ मेरे जीवन की ऐसी जिज्ञासा बन गई है जिसे जाने बिना मैं जी नहीं पाऊंगा। बताओ प्रभु, क्या आप फोन में इनबील्ट वाशिंग मशीन चाहते थे या फिर ये कि वो आपके लिए आटा गूंथे! आप जहां कहीं भी हो प्लीज़ मैसेज कर मुझे जवाब दें। घबराएं नहीं…मैं इतना तो मोबाइल फ्रेंडली हूं कि आपका एसएमएस पढ़ पाऊं।
Posted on: Mon, 18 Nov 2013 05:11:26 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015