हम उस देश के वासी है जहाँ - TopicsExpress



          

हम उस देश के वासी है जहाँ जाति प्रमाण पत्र बिकती है ! पढने की हो लगन जिसे, उसे मेरिट पर रोका जाता है ! जो शुन्य पाए प्रतियोगिता में उसे मौका दे दिया जाता है ! कितना भी गरीब हो मेरिट वाला , पढने का नहीं अधिकार यहाँ, किसी को मुफ्त में शिक्षा दी जाती , और ऐयाशी को खैरात मिले, वहीँ योग्य शुशिक्षित लाखों को सड़कों पर ठोकर मिलती है हम उस देश के वासी है जहाँ जाति को पदोन्नति मिलती है !
Posted on: Sat, 20 Jul 2013 03:44:23 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015