हमारा देश पीछे क्योँ है - TopicsExpress



          

हमारा देश पीछे क्योँ है क्योंकि यहाँ . . . . .? 1. कैटरीना और आलिया भट्ट का फोटो 1 घंटे मेँ 1000 लाईक पाता है और हमारे शहीद 1 दिन मेँ 50 2. क्रिकेटर के शतक और अभिनेताओ के बुखार के लिए लोग दुआ करते हैँ पर हमारे अन्नदाता मरते हुए किसान के लिए कोई नही 3. युवा अपनी अय्याशी मेँ लगे हैँ और बुड्ढे देश चला रहे हैँ 4. अध्यापक जो कक्षा मेँ बैठकर पढ़ाता है और अपने परिवार के साथ रहता है 40,000 पाता है और देश के रक्षक सैनिक हर मौसम मेँ सीमा पर अपने घर से 10 माह दूर होकर 20,000 पाते हैँ 5. देश और समाज की बातेँ करने वाले बेवकूफ लगते हैँ और Rodies और बिगबॉस की बात करने वाला चालाक 6. प्यार, मोहब्बत और शायरी वाले स्टेटस पर लोग आँख बंद करके लाईक दबाते हैं पर देश और समाज की बातोँ को पढ़कर भी लोग मुँह फिरा लेते हैँ। ये है मेरा भारत महान ।
Posted on: Mon, 12 Aug 2013 04:51:07 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015