हमारे पोस्ट पे एक बहन का - TopicsExpress



          

हमारे पोस्ट पे एक बहन का कमेण्ट हमारा देश युवाओ से रहित नही है पर मैकाले शिक्षा पद्धति की वजह से युवा स्वदेश प्रेम व स्वधर्म प्रेम से वंचित है उनका प्रेम डाइवर्ट हो गया है उन्हे भारत से ज्यादा ब्रिटेन अमेरिकाफ्रास भाते है सनातन से ज्यादा ईसाइयत भाती है क्योकि उन्हे भारत की गौरवशाली गाथा कभी पढायी नही गयी जानबूझकर उन्हे सनातन की विशालता व महानता को जानने से वंचित रखा गया । अब आज के समय मे बाबा रामदेव जैसे राष्ट्रवादी चाणक्य की भूमिका निभाकर युवाओ को भारत व भारतीयता से परिचित करा रहे है हमे भी उनका सहयोग करना चाहिये अपने राष्ट्र को आगे बढाने के लिए आगे आना चाहिए पिछले 1200 सालो की क्षतिपूर्ति के लिए प्रयत्न करना होगा।वँदे मातरम् जय श्री राम
Posted on: Thu, 29 Aug 2013 07:14:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015