हृदयाघात की रामबाण औषधि - TopicsExpress



          

हृदयाघात की रामबाण औषधि लौकी :-- ============================ हमारे देश में ह्रदय रोगी को दी जानी वाली अधिकांश औषधि जो बहुत महंगी है अमेरिका मे 20 -20 साल से प्रतिबंधित है , अमेरिका की बड़ी बड़ी कंपनिया उन दवाइयों को भारत मे बेच रही है ! भगवान न करे कि आपको कभी जिंदगी मे heart attack आए ! लेकिन अगर आ गया तो आप डाक्टर के पास जायेंगे और डाक्टर आपको Angioplasty कराने का सलाह देंगे एक Spring डालते हैं ! उसको Stent कहते हैं ! और ये Stent अमेरिका से आता है और इसका Cost of Production सिर्फ 3 डालर मात्र 180 रुपये का है ! और यहाँ भारत में आकर 180 रुपये का stent spring 3 से 5 लाख रुपए मे बेचा जाता है एक बार Attack मे एक Stent डालेंगे ! दूसरी बार Attack मे दूसरा डालेंगे ! डाक्टर का अच्छा खासा Commission है इसलिए वे बार बार कहते हैं Angioplasty करवाइये आजकल बड़ा बड़ा विज्ञापन भी देखने को मिलता है आयुर्वेद में बहुत सरल एवं सस्ता इलाज उपलब्ध है पहले आप एक बात जान लीजिये ! Angioplasty आपरेशन कभी किसी का सफल नहीं होता डाक्टर जो Spring दिल की नली मे डालता है वह Spring बिलकुल pen के spring की तरह होता है ! और कुछ दिन बाद उस Spring की दोनों भाग में (side) आगे और पीछे फिर Blockage जमा होनी शुरू हो जाती है और फिर दूसरा Attack आता है ! और डाक्टर आपको फिर आपको Angioplasty की सलाह देता है और इस तरह आपके लाखो रूपये खर्च होते - होते आपकी जिंदगी समाप्त हो जाती है आयुर्वेदिक इलाज हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे उनका नाम था महाऋषि वागवट जी !! उन्होने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम है अष्टांग हृदयम!! और इस पुस्तक मे उन्होने ने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे ये उनमे से ही एक सूत्र यहाँ बता रहे है वागवट जी लिखते है कि कभी भी हृदयाघात हो रहा है !अर्थात दिल की नलियो मे Blockage होना शुरू हो रहा है इसका तात्पर्य है रक्त में (Blood) मे Acidity (अम्लता ) बढ़ी हुई है ! अमलता दो तरह की होती है ! एक होती है पेट कि अम्लता ! और एक होती है रक्त (Blood) की अमलता !! आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है तो पेट मे जलन होती है , खट्टी खट्टी डकार आती है ,मुंह से पानी निकलता है ! और अगर ये अम्लता (Acidity) और बढ़ जाये तोHyperacidity होगी ! और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अम्लता (Blood acidity) कहलाती है जब Blood मे Acidity बढ़ती है तो ये अमलीय रक्त Blood) दिल की धमनियों मे से निकल नहीं पाता ,और धमनियों मे Blockage कर देता है और आपकोHeart Attack होता है ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको नहीं बतायेंगे क्यूंकि इसका इलाज सबसे सरल एवं सस्ता है ! वागवट जी लिखते है कि जब रक्त (Blood) मे अमलता (Acidty) बढ़ गई है तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करे जो क्षारिय हो अमलीय और क्षारिय (Acid and Alkaline ) अम्ल और क्षार Acid and Alkaline ) को आपस में मिला देने से Neutral होता है वागबट जी लिखते है ! कि रक्त कि अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारिय(Alkaline) चीजे खाओ ! तो रकत की अम्लता (Acidity) Neutral हो जाएगी और रक्त मे अम्लता Neutral हो गई तो Heart Attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं ! अब आप पूछेंगे ऐसी कौन सी चीजे है जो क्षारिय है जिसे हम खाये ? आपके रसोई घर मे सुबह से शाम तक ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारिय है ! जिनहे आप खाये तो कभी heart attack न आए ! और अगर आ गया है ! तो दुबारा नही आएगा सबसे ज्यादा आपके घर मे सबसे ज्यादा क्षारिय चीज है वह है लौकी! जिसे दुधी भी कहते है ! English मे Bottle Gourd कहते है जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है ! इससे ज्यादा कोई क्षारिय चीज ही नहीं है, आप रोज लौकी का रस निकाल-निकाल कर पिये , या कच्ची लौकी खाये लौकी का कितना रस पिये रोज 200 से 300 मिलीग्राम रस पिये होता कब पिये ? सुबह खाली पेट (Toilet ) से आने के बाद पी सकते है या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारिय बना सकते है इसमे तुलसी के 7 से 10 पत्ती डाल ले तुलसी बहुत क्षारिय है , इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ती मिला सकते है पुदीना भी बहुत क्षारिय है .जिससे रस स्वादिष्ट भी हो जाएगा इसके साथ आप थोडा सा काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले ये भी बहुत क्षारिय है लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले , दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले ! आयोडीन युक्त नमक अम्लीय होता है. मित्रो आप लौकी के जूस का सेवन जरूर करे लौकी रस सेवन के 21 वे दिन से ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा एवं केवल 2 से 3 महीने में आपकी सारी Heart की Blockage ठीक कर देगा कोई आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी . घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा . आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे ! पैसे बच जाये तो किसी गरीब का इलाज कराये ,अस्पताल , गौशाला मे दान कर दे !
Posted on: Sat, 07 Sep 2013 06:07:45 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015