एक शेर, एक गाय, एक नेता और - TopicsExpress



          

एक शेर, एक गाय, एक नेता और एक गधा मरने के बाद यमलोक पहुँचे । यमदूत ने तीनोँ से उनके मरने का कारण पूँछा । पहले शेर बोला "अब धरती पर जंगल तो बचे नहीँ हैँ, इसलिए मैँ खाने की तलाश मेँ भटकता- भटकता शहर पहुँच गया । वहाँ लोगोँ ने मुझे देखते ही गोली मार दी और मैँ मर गया ।" गाय ने कहा "हमारे यहाँ सारा चारा तो नेता खा गये, इसलिए हम भूख के कारण मर गये ।" नेताजी बोले "मैँने ढ़ेर सारे घोटाले किए, जैसे चारा घोटाला, मनरेगा घोटाला, एन आरएच एम घोटाला और दूरसंचार घोटाला। इन घोटालोँ से ढ़ेर सारा रुपया पैसा इकट्ठा किया, लेकिन एक दिन आयकर विभाग का छापा पड़ा और सारा रुपया जब्त कर लिया गया । इस सदमेँ से मुझे दिल का दौरा पड़ा और मेरी मृत्यु हो गयी । अब मेरी बीवी और बच्चे भी जेल मेँ सड़ रहे हैँ, और दिन- रात मुझे गंदी-गंदी गालियाँ देकर कोसते रहते हैँ ।" अब गधे की बारी थी. गधा शर्म से चेहरा छुपाते हुए बोला "धरती पर लोग खांग्रेसियो को गधा कहकर बुलाने लग गए और हमसे ये बेइज्जती बर्दाश्त नही हुई, इसलिए शरम के मारे हमने आत्महत्या कर ली । " note...खांग्रेसी बुरा न माने ये एक व्यँग मात्र है.. जो खांग्रेसी नही वो ठोको लाइक
Posted on: Thu, 29 Aug 2013 17:54:17 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015