क्या सरकार मौत का आंकड़ा - TopicsExpress



          

क्या सरकार मौत का आंकड़ा छिपा रही है? उत्तराखंड में भारी तबाही के बाद भी सरकार सिर्फ 71 लोगों की मौत की बात कह रही है लेकिन तबाही के समय केदारनाथ में मौजूद चश्मदीदों ने संख्या हजारों में बताई है. बिजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 6 हजार की मौत का अनुमान लगाया है तो बारिश और बाढ़ की तबाही के समय केदारनाथ में मौजूद रहे बिहार के पूर्व मंत्री अश्वनी चौबे ने 15-20 हजार मौत की आशंका जताई है. चौबे राज्य सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की है. एक अन्य चश्मदीद बबिता मोदी का कहना है कि दो से तीन हज़ार लोग मारे गए हैं. अपनी राय पोस्ट करने के साथ ही अगर बहस में शामिल होना चाहते हैं तो सवाल के साथ फोन नंबर भी भेजें.
Posted on: Thu, 20 Jun 2013 11:32:35 +0000

Trending Topics



>
When we think of the terms “architecture” and “design”,
On this day, December 17, 1862, during the American Civil War

Recently Viewed Topics




© 2015