रसोर्इ गैस की - TopicsExpress



          

रसोर्इ गैस की कालाबाजारी, हाकर काट रहे चांदी घरेलू सिलेन्डर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर धड़ल्ले से उपयोग कोई तख़्त के निचे तो कोई बोरी में छिपाकर कर रहा इस्तेमाल • डीएसओ ने कहा हम करेंगे कार्यवाही, कालाबाजारी पर होगी एफआर्इआर रसोई गैस की कालाबाजारी देखकर बहुत ही अचंभा हुआ.हाकर हर सिलेंडर में से गैस निकलते हैं और घरों में कम गैस पहुंचा रहे रहे है.अवधपुरी में मयूर गैस एजेंसी के एक टैम्पो में यह सब देखा तो आँखों पर विश्वास नहीं हुआ.होकर के पास लोहे की पाईप थी जिससे गैस निकली जाती है जब उससे बात की गयी तो उसने कहा मैं ही अकेला नहीं सभी हाकर सिलेंडरों से गैस निकलते हैं और बाजार में बेचते हैं.बाजारों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी धडल्ले से रसोई गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल हो रहा है.आगरा के मारुती स्टेट चौराहे के पास अग्रवाल स्वीट्स पर गरेलू गैस सिलेंडरों को बोरी से ढक दिया गया था और उनसे गैस उपयोग की जा रही थी. इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। कालाबाजारी करने वाले हाकरों तथा गैस ऐजेंसियों के विरूद्ध एफआर्इआर दर्ज करार्इ जाएगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। घरेलू गैस की कालाबाजारी को लेकर एक व्यापक अभियान चलाया जायेगा। फोटो संलग्न है.लाल घेरे में घरेलु गैस सिलेंडर उपयोग करते देखे जा सकते हैं. साथ ही रीफिलिंग होते सिलेंडर का भी फोटो है. नरेश पारस, आगरा.
Posted on: Sun, 20 Oct 2013 10:22:21 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015