सर्वेः मोदी भी नहीं दिला - TopicsExpress



          

सर्वेः मोदी भी नहीं दिला पाएंगे NDA को बहुमत!!!! ये ऊपर फैसबुक के स्वंय- भू शेर का चेहरा मैंने नहीं बल्कि देश की महान जनता ने अपनी राय एक सर्वे दे कर के काला किया हैं। अगर आज की तारीख में चुनाव हों तो नरेंद्र मोदी के जादू के बावजूद बीजेपी डेढ़ सौ सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएगी। कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी होगी। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह कि यूपीए और एनडीए दोनों बहुमत से बहुत-बहुत पीछे रहेंगे। ये बातें सामने आई हैं टाइम्स नाउ इंडिया टीवी सी वोटर सर्वे में जिसके नतीजे सोमवार शाम को टाइम्स नाउ पर प्रसारित किए गए। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को पिछली बार की 116 सीटों के मुकाबले 131 सीटें मिलेंगी। एनडीए के दलों की सीटें जोड़ ली जाएं तो आंकड़ा 156 पर पहुंचता है।2009 में 206 सीटें पाने वाली कांग्रेस को इस बार महज 119 सीटें मिलेंगी जबकि वर्तमान यूपीए की सीटें जोड़ी जाएं तो आंकड़ा 136 तक पहुंचेगा। काग्रेंस के पक्ष में एक बात हो रही हैं की 245अन्य जो दल जीत कर आरहे हैं उनमें से उसके पुराने समर्थक और बाहर से सहयोग देने वाले सहयोगी दलों की सख्या करीब 155आरही हैं चुनाव के बाद सरकार गठन में महत्वपूर्ण हो सकती हैं। जबकि बीजेपी के लिये बहुत निराश की ख़बर है करोड़ों के मीडिया और फैसबुक प्रचार के बाद भी वह 2009की सख्या से कुछ ही आगे आयीं हैं उसके समर्थक दलों को जोड़ने पर भी वह बहुमत के लिये जरुरी 272के आकड़े से 105सीट पीछे रहा जाती हैं। अब सर्वे के अनुसार सिर्फ २ ही सरकार 2014 में बानती दिख रही हैं। 1.काग्रेंस +अन्य इसके पुराने सहयोगी=300+ 2.तीसरा मोर्चा+ काग्रेंस=300+ बीजेपी ओर उसके सहयोगी कुल 185तक ही जाते दिखाई देरहे हैं। Admin 02
Posted on: Tue, 30 Jul 2013 20:12:16 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015