ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी - TopicsExpress



          

ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें: 1. दिल्ली-एनसीआर में आज से अमूल का दूध दो रूपये महंगा मिलेगा. महंगाई और ज्यादा खरीद लागत का हवाला देते हुए कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं. आज से फुल क्रीम दूध 44 रुपये और टोंड दूध 34 रुपए लीटर मिल रहा है. 2. कमजोर पड़ चुके फैलिन तूफान का असर अब बिहार और झारखंड में दिख रहा है . कई शहरों में बारिश जारी है . पटना और सासाराम में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं . मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश आगे भी होगी. 3. मध्य प्रदेश के दतिया मंदिर हादसे में 115 मौतों के बाद दतिया के 4 अफसरों और एक थाने को सस्पेंड किया गया है. शिवराज सरकार ने चुनाव आयोग से इजाजत मांगी थी. दतिया हादसे को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच खूब हो रही है राजनीति. 4. सूरत रेप केस को लेकर आसाराम की आज गांधीनगर कोर्ट में पेशी है.आसाराम को जोधपुर से गुजरात लेकर आई है पुलिस. रेप केस में नारायण साईं की अग्रिम जमानत पर सेशंस कोर्ट में सुनवाई होगी और हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने पर सुनवाई होगी. 5. यूपी के इटावा में मुलायम सिंह यादव के बहनोई अजंट सिंह यादव पर एक मेडिकल सुपरींटेंडेंट को गुंडों से पिटवाने और कार में तोड़ फोड़ करने का आरोप लगा है . मेडिकल सुपरींटेंडेंट का आरोप है कि अजंट के गेट के सामने गाड़ी लगाने पर उनकी पिटाई की गई. 4. कांग्रेस ने प्रियंका के चुनाव प्रचार की खबर का खंडन किया है . कांग्रेस के मीडिया प्रमुख अजय माकन ने कहा है कि दतिया की खबर को दबाने के लिए मीडिया ने प्रियंका की खबर दी . सवाल ये कि जब कांग्रेस के एक बड़े नेता ने खबर दी तो फिर पार्टी मुकर क्यों गई.
Posted on: Tue, 15 Oct 2013 02:58:34 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015