Daily Current Affairs :4Th November 2014 1) A powerful blast set - TopicsExpress



          

Daily Current Affairs :4Th November 2014 1) A powerful blast set off by a suicide bomber at Wagah in Pakistan on 2 November 2014 resulted in death of at least 55 people and injuries to over 200. This blast occurred minutes after the immensely popular flag-lowering ceremony at the Indo-Pak border. Which Al-Qaeda affiliated group claimed responsibility for this attack according to the media reports? –Jandullah Explanation: The blast took place near one of the exit gates after hundreds of people were returning after watching the flag ceremony at Wagah border that involves Indian Army personnel and Pakistani Rangers. India announced suspension of the flag-lowering ceremony for three days after this attack. The ceremony at the Wagah-Attari border is one of the longest in operation between India and Pakistan. It had continued largely untouched by the many ups and downs in the relationship between the two countries, including the recent ceasefire violations at the border. 1) भारत से सटी सीमा पर स्थित पाकिस्तान के वाघा (Wagah) में 2 नवम्बर 2014 को हुए एक भीषण आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई तथा दो सौ से अधिक घायल हो गए। यह बम धमाका तब हुआ जब भारत-पाक सीमा पर होने वाले अत्यंत लोकप्रिय झण्डा झुकाने के समारोह को देखकर पाकिस्तान की सीमा पर आए दर्शक वापस लौट रहे थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े किस पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली? – जनदुल्लाह (Jandullah) विस्तार: यह बम विस्फोट वाघा सीमा पर स्थित एक निकास गेट के पास स्थित पार्किंग में तब हुआ जब लोग भारत की BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले बेहद लोकप्रिय झण्डा समारोह को देखकर वापस लौट रहे थे। इस हमले के बाद भारत सरकार ने अगले तीन दिनों तक इस कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की घोषणा कर दी। उल्लेखनीय है कि भारत की अटारी (Attari) और पाकिस्तान की वाघा सीमा के बीच दोनों देशों के झण्डे से सम्बन्धित प्रतिदिन होने वाले इस कार्यक्रम को बहुत कम बार रोका गया है। यहाँ तक की कारगिल युद्ध और हाल ही में हुई घुसपैठ की कोशिशों के बीच भी इस कार्यक्रम को जारी रखा गया था। …………………………………………………………………………….. 2) A very important and landmark climate change report was adopted by the United Nations on 1 November 2014 and was released a day later at 40th Session of the Intergovernmental Panel on Climate Change (IPCC) held at Copenhagen (Denmark). What is the main conclusion of this report that was finished by IPCC scientists in over one year? – “Humans are altering Earth’s climate system” Explanation: This IPCC Report is the fifth assessment of climate science and mitigation that the IPCC has completed since 1990. It primarily offers “conclusive evidence” that humans are altering the Earth’s climate system. It concludes that it is now 95% certain that the build-up of such gases from the burning of fossil fuels and deforestation is the main cause of warming seen since the middle of the 20thcentury. The main objective of IPCC’s initiatives is to bring all nations together to take steps to reduce the process of climate change. In December 2014, all countries will meet in Peru to talk over some options, with the goal of arriving at a final agreement at a meeting in Paris in December 2015. It’s unclear, however, whether the new IPCC report can help overcome the political and economic obstacles that have blocked major movement of reducing emissions. 2) संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से सम्बन्धित एक बेहद महत्वपूर्ण रिपोर्ट का अनुमोदन 1 नवम्बर 2014 को कर दिया जिसके एक दिन बाद इस रिपोर्ट को 2 नवम्बर को सार्वजनिक कर दिया गया। डेनमार्क की राजधानी डेनमार्क में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर गठित अंतर-सरकारी समिति (Intergovernmental Panel on Climate Change – IPCC) के 40वें सत्र में जारी इस रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने मुख्यत: क्या निष्कर्ष निकाला है? – जलवायु में होने वाले बदलाव का मुख्य कारण मानव ही है विस्तार: उल्लेखनीय है कि यह रिपोर्ट 1990 के बाद द्वारा वैश्विक जलवायु परिवर्तन पर जारी की गई पाँचवी रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में मुख्यत: यह तथ्य रखा गया है कि मानव ही पृथ्वी की जलवायु परिवर्तन में सर्वाधिक भूमिका निभा रहा है। इसमें कहा गया है कि यह अब 95% सिद्ध हो चुका है कि 20वीं सदी में जलवायु गर्म होने का मुख्य कारण ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन तथा वनों का काटा जाना है। IPCC का मुख्य उद्देश्य ऐसी रिपोर्टों के माध्यम से दुनिया के तमाम देशों को एक मंच पर लाकर जलवायु परिवर्तन की रफ्तार को कम करने के लिए उपाय तैयार करना तथा उसे साझा रूप से क्रियान्वित करना है। इस रिपोर्ट के निष्कर्षों पर दिसम्बर 2014 में पेरू में होने वाली सभी सदस्य देशों की एक बैठक में चर्चा की जायेगी तथा इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए दिसम्बर 2015 में पेरिस में एक बैठक होगी। …………………………………………………………………………….. 3) What will the base year for computation of India’s GDP data from January 2015 as announced by the National Statistical Commission recently? – 2011-12 Explanation: The base year for computation of country’s GDP was 2004-05 till now. This change in base year is being implemented so as to take into account the structural changes which have taken place in the economy and also to include more sectors in GDP computation which were not included till now. This would be sixth time that the base year will be changed since 1948-49 was chosen as the first base year for computing country’s GDP estimates. 3) राष्ट्रीय सांख्यिकीय आयोग (National Statistical Commission – NSC) द्वारा हाल ही में गई घोषणा के अनुसार जनवरी 2015 से सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की गणना के लिए किस वर्ष को आधार-वर्ष (Base Year) के रूप में लिया जायेगा? – 2011-12 विस्तार: उल्लेखनीय है कि अभी तक सकल घरेलू उत्पाद की गणना के लिए वर्ष 2004-05 को आधार वर्ष के रूप में प्रयुक्त किया जा रहा था। आधार वर्ष में यह परिवर्तन मुख्यत: अर्थव्यवस्था में हुए बदलावों को गणना में शामिल करने तथा तमाम ऐसे क्षेत्रों के योगदान को इसमें शामिल करने के लिए किए जा रहे हैं जो महत्वपूर्ण होने के बावजूद गणना में शामिल नहीं थे। वर्ष 1948-49 देश की सकल घरेलू उत्पाद सम्बन्धी गणना के लिए चयनित पहला आधार वर्ष था तथा इसके बाद इसे अब तक छह बार परिवर्तित किया जा चुका है। …………………………………………………………………………….. 4) Which South Asian country witnessed a 24-hour electricity blackout on 1 November 2014 which resulted in huge chaos all across the country? –Bangladesh Explanation: Electricity was disrupted all-across Bangladesh on 1 November after a major fault due to heavy demand which resulted in failure of the relay system. This forced hospitals and garment factories in the country to rely on back-up generators and even plunged the prime minister’s official residence in capital Dhaka into darkness. Electricity was restored on the next day. 4) किस दक्षिण एशियाई देश में 1 नवम्बर 2014 को बिजली लगभग पूरे एक दिन के लिए ठप हो गई जिसके कारण देश में आपाधापी की स्थिति कायम हो गई? – बांग्लादेश विस्तार: देश में बिजली की मांग अधिक होने के कारण बिजली वितरण व्यवस्था में एक बड़ी तकनीकी खामी आ गई और पूरे देश की बिजली ठप हो गई। इसके कारण अस्पताल और देश के तमाम परिधान संयंत्रों में जनरेटर चला कर काम चलाना पड़ा। इसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजधानी ढाका स्थित आवास की बिजली भी गुल हो गई। हालांकि अगले दिन 2 नवम्बर को देश के अधिकांश हिस्से में बिजली बहाल कर दी गई थी। …………………………………………………………………………….. 5) A Chinese submarine and a warship were allowed dock at its port in Colombo by the Sri Lankan Government recently despite concerns raised by the Indian Government. What are the names of this submarine and warship which will remain in Sri Lanka for 5 days for refuelling and crew refreshment? – Changzheng-2 (submarine) and Chang Xing Dao (warship) Explanation: Submarine Changzheng-2 and warship Chang Xing Dao arrived at the Colombo port on 31 October 2014 and are to remain here for 5 days for refuelling and crew refreshment. Docking of these two naval devices was done seven weeks after another Chinese submarine, a long-range deployment patrol, had called at the same port ahead of a visit to South Asia by Chinese President Xi Jinping. China has invested heavily in Sri Lanka in recent years, funding airports, roads, railways and ports, a development that has unsettled India, traditionally the closest economic partner of Sri Lanka. A 1987 accord between India and Sri Lanka provides that respective territories – including Trincomalee – will not be used for activities prejudicial to each other’s unity, integrity and security. 5) श्रीलंका की सरकार ने हाल ही में अपने तट पर चीन की एक पनडुब्बी (submarine) और युद्धक पोत (warship) को आने की अनुमति प्रदान की जिसका लेकर भारत ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस चीनी पनडुब्बी और युद्धक पोत का क्या नाम है? – चांगजेंग-2 (Changzheng-2 पनडुब्बी) और चांग शिंग डाओ (Chang Xing Dao युद्धक पोत) विस्तार: चांगजेंग-2 नामक पनडुब्बी और चांग शिंग डाओ नामक युद्धक पोत ने 31 अक्टूबर 2014 को श्रीलंका की तट सीमा में प्रवेश किया था। ये अगले 5 दिन तक श्रीलंका में रुक कर ईंधन लेंगे और अपने चालक दल को आराम प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ वर्ष में चीन ने श्रीलंका के तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे हवाईअड्डों, सड़कों, रेलवे व्यवस्था तथा बंदरगाह में काफी निवेश किया है तथा इस कारण भारत के लिए चिंता उत्पन्न होना स्वाभाविक है क्योंकि भारत परंपरागत रूप से श्रीलंका का सर्वप्रमुख व्यापारिक साझीदार रहा है। 1987 में हुए भारत-श्रीलंका समझौते में यह शर्त भी शामिल की गई थी दोनों देश एक दूसरे की रक्षा-प्रतिरक्षा को प्रभावित करने वाले कदम नहीं उठायेंगे। …………………………………………………………………………….. 6) Pakistan captain Misbah-ul-Haq equalled the record for the fastest Test century on 2 November 2014 by reaching the milestone in 56 balls against Australia in Abu Dhabi. Whose record he equalled? – Vivian Richards of the West Indies Explanation: West Indies great Vivian Richards had established the world record for fastest Test century off 56 balls against England at St John’s, Antigua in 1986. Misbah-ul-Haq equalled this record by reaching his century in similar number of deliveries. In the process he also broke Jacques Kallis’ record of scoring fastest Test century off 24 balls by achieving this in just 21 balls. South Africa’s Kallis had scored his 24-ball half century against Zimbabwe in Cape Town in 2005. 6) पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान मिसबाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) ने 2 नवम्बर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आबू धाबी में चल रहे टेस्ट मैच में मात्र 56 गेंद में शतक लगा कर टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड अभी तक किस खिलाड़ी के नाम था? – वेस्ट इंडीज़ के विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) विस्तार: वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 1986 में यह कीर्तिमान स्थापित किया था जब उन्होंने सेण्ट जोन्स (एण्टीगुआ) में इंग्लैण्ड के खिलाफ मात्र 56 गेंदों पर अपना टेस्ट शतक पूरा कर लिया था। मिसबाह-उल-हक ने 56 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि उन्होंने इस पारी के दौरान मात्र 21 गेंदों पर अपना अर्द्ध-शतक लगाकर सबसे तेज टेस्ट अर्द्ध शतक का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका जाक कालिस (Jacques Kallis) के नाम था जिन्होंने 2005 में केप टाउन में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 24 गेंदों में अपना अर्द्ध-शतक पूरा कर लिया था। ……………………………………………………………………………..
Posted on: Wed, 05 Nov 2014 14:20:52 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015