Sai Baba of Shirdi - इस्लामिक फ़क़ीर - TopicsExpress



          

Sai Baba of Shirdi - इस्लामिक फ़क़ीर शिर्डी साईं द्वारा हिन्दुओ का इस्लामीकरण एक अंध क-साईं बख्त नाव में सवार हुआ। वह घमंड से भरकर नाविक से पूछने लगा, ‘‘क्या तुमने क-साईं चरित , या चाँद मिअन की जीवनी पढ़ी है , नाविक?’’ नाविक बोला, ‘‘नहीं।’’ दंभी व्यक्ति ने कहा, ‘‘अफसोस है कि तुमने अपनी एक चोथाई उम्र यों ही गँवा दी!’’ थोड़ी देर में उसने फिर नाविक से पूछा, “ क्या तुमने कभी क-साईं की मज़ार पर कवाली और चाँद मियाँ की तारीफ सुनी है ?” नाविक ने फिर सिर हिलाते हुए ‘नहीं’ कहा। दंभी ने कहा, “फिर तो तुम्हारा एक चोथाई जीवन और बेकार गया।“ थोड़ीदिएर बाद उसने कहा " तुम कभी न कभी क-साईं के किस्सी स्थान पे तो गए होगे या उनकी राख तो खाई होगी ? " नाविक ने फिर कहा नहीं .. इस पर क-साईं के अंध भाखत ने कहा तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता , तुमने तो अपना जीवन तीन चोथाई खराब कर लिया है " मांझी को बड़ा क्रोध आया। लेकिन उस समय वह कुछ नहीं बोला। दैवयोग से वायु के प्रचंड झोंकों ने नाव को भंवर में डाल दिया। नाविक ने ऊंचे स्वर में उस व्यक्ति से पूछा, ‘‘महाराज, आपको तैरना भी आता है कि नहीं?’’ मूढ़ क-साईं बख्त ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे तैरना नही आता।’’ “फिर तो आपको अपने चाँद मियां क-साईं बाबा , और उसकी कवालियों का पाठ शुरू करदो वरना आपकी सारी उम्र बरबाद होने वाली है क्योंकि नाव अब भंवर में डूबने वाली है।’’ यह कहकर नाविक नदी में कूद तैरता हुआ किनारे की ओर बढ़ गया। मनुष्य को किसी ठग फ़कीर की मार्केटिंग कंपनी के पीछे लग कर पागल नहीं हो जाना चाहिए । # ExposeShirdiSai # BhaktiJihad
Posted on: Thu, 19 Sep 2013 04:57:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015