अगर मोदी ने अपनी मां का - TopicsExpress



          

अगर मोदी ने अपनी मां का दूध पिया है तो यमुना पार से चुनाव लड़कर दिखाएं. अगर मैं उनके खिलाफ हार गया तो फांसी चढ़ जाऊंगा. - 1984 के दंगो का प्रमुख आरोपी जगदीश टाईटलर जगदीश टाइटलर अगर सँच में तु अपने बाप का ही बेटा है तो तु मेरे भोपाल आ कर केवल 10 मिनट रूक जा तुझे अपनी औकात का पता नहीं चल गया तो मैं भी सुनीता नहीं । 10 जनपथ से अपनी महारानी सोनिया के दुपट्टा से कुते की तरह भौक कर तु भारत माता के लाल मोदी से मुकाबला करना चाहता है । तु मोदी जी को तो छोड़ अगर तुझमें इतनी ही मर्दानगी है तो तु मुझ जैसी किसी देशभक्त से मुकाबला कर ले । छठी का दुध ना याद आ गया तो फिर कहना । राष्ट्रवादी मित्र शेयर करे इसे ज्यादा से ज्यादा । जिससे हर काँग्रेसी को उसका औकात का पता चले । हे माँ भारती हर सच्चे भारतीय को देशभक्ती की शक्ती देना ।।
Posted on: Thu, 28 Nov 2013 14:18:49 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015