आज इंडिया न्युज पर एक बडी - TopicsExpress



          

आज इंडिया न्युज पर एक बडी बहस के दौरान पूर्व #RAW अधिकारी आर एस एन सिहँ ने कुछ ऐसे खुलासे किये जो शायद आप को हिलाकर रख सकते हैँ । भारत का दुश्मन नं: 1 हाफिज सैईद काग्रेस को ब्लैकमेल कर रहा है । क्योकि नीच काग्रेसियोँ द्वारा गरीब जनता के लुटे गऐ पैसे को हवाला के जरिए विदेशोँ मे पहुचाने मे हाफिज सैईद ही इनकी मदद करता है जिसकी ऐवज मे वो भारत मे अपना आँतकी नेटवर्क बे रोकटोक चला रहा है आज के #बोद्धगया धमाके इसका ताजा सबुत हैँ जिसमे आई बी के अलर्ट के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीँ हुई । इसके अलावा आप स्वंय देख सकते हैँ की हाफिज सैईद से जुडे किसी भी मामले मे कांग्रेस सरकार का रुख क्या है । चाहे वो कश्मीरी अलगावादी यासिन मलिक की पाकिस्तान मे सभा के मंच पर हाफिज सैईद के दिखे जाने पर भी मलिक पर कोई कार्यवाही न करना हो या फिर डोगविजय द्वारा हाफिज सैईद साहब बुलाया जाना हो । ये तो हुई काग्रेस की बात और अब सुनिऐ #नितीश बाबु की असलियत । आप को नितीश बाबु का पिछला पाकिस्तान दौरा तो याद ही होगा । इस दौरे पर भी तत्कालिन RAW अधिकारी आर एस एन सिहं पर ने सवाल उठाते हुए कहा था कि इस दौरे का औचित्य क्या है क्या बिहार की सीमा पाकिस्तान से मिलती हैँ ? क्या पाकिस्तान के साथ बिहार का कोई आँतरिक सुरक्षा का मामला है ? तो फिर इस दौरे का मतलब क्या है । जबकि देश उस वक्त 26/11 के गम मे डुबा हुआ था । मतलब साफ है नितीश कुमार मुस्लिम वोट के चक्कर मे भटकता फिर रहा है । इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा #इशरतजहाँ एन्काउंटर मामले मे आई बी की भुमिका पर सदेँह करने को श्री सिहं ने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही इसको देश की आंतरिक सुरक्षा पर खतरा बताते हुए खुफिया अधिकारियोँ का मनोबलतोडने वाला कदम भी बताया
Posted on: Sun, 07 Jul 2013 11:54:07 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015